उम्र पर जज्बा भारी: बुजुर्ग डबास दंपती ने मास्टर एथलेटिक्स में जीते पांच मेडल
जागरण संवाददाता चरखी दादरी उम्र चाहे कुछ भी हो यदि इंसान में हौसला और जुनून हो तो वह
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उम्र चाहे कुछ भी हो, यदि इंसान में हौसला और जुनून हो तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है। यह साबित कर दिखाया है दादरी निवासी 73 वर्षीय सुरेंद्र सिंह डबास तथा उनकी पत्नी 70 वर्षीय संतरा देवी ने। बुजुर्ग दंपती ने हाल ही में तमिलनाडू के चेन्नई में आयोजित नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण सहित पांच पदक जीतकर क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है। दादरी के वार्ड 16 निवासी सुरेंद्र सिंह डबास ने नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पोल वाल्टिग गेम में 1.90 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं उन्होंने बाधा दौड़ में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी चैंपियनशिप में भाग लेते हुए उनकी पत्नी संतरा देवी ने 80 तथा 200 मीटर लंबी बाधा दौड़ में अव्वल रहते हुए दो स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। इसके अलावा ट्रिपल जंप में उन्होंने रजत पदक जीता। दोनों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 70 प्लस आयुवर्ग के तहत भाग लिया था। सुरेंद्र सिंह डबास व संतरा देवी की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
एक-दूसरे का बढ़ाते हैं हौसला