Fasal Bima Yojana 2023: बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसानों को राहत, हरियाणा सरकार इन 46 फसलों पर देगी मुआवजा
Fasal Bima Yojana 2023 हरियाणा में बागवानी बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदा जैसे -आंधी-तूफान ओलावृष्टि बादल फटना इत्यादि के कारण होने वाले नुकसान पर फलों की खेती पर प्रति एकड़ 40 हजार रुपये तक व सब्जियों व मसालों पर प्रति एकड़ 30 हजार रुपये तक क्लेम राशि प्रदान की जा रही है। किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।
By sonu jalgraEdited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 12 Sep 2023 05:00 AM (IST)
चरखी दादरी, जेएनएन। बागवानी बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदा जैसे -आंधी-तूफान, ओलावृष्टि, बादल फटना इत्यादि के कारण होने वाले नुकसान पर फलों की खेती पर प्रति एकड़ 40 हजार रुपये तक व सब्जियों व मसालों पर प्रति एकड़ 30 हजार रुपये तक क्लेम राशि प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।
750 रुपए प्रति एकड़ का प्रीमियम का करना होगा भुगतान
योजना की जानकारी देते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि योजना के तहत लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन में फलों की खेती पर एक हजार रुपये प्रति एकड़ व सब्जी व मसाले पर 750 रुपये प्रति एकड़ का प्रीमियम भुगतान करना होगा और फसल का मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पोर्टल पर भी पंजीकरण आवश्यक है।
योजना में कुल लगभग 46 फसलों को जैसे-फलों की फसलों में किन्नू, बेर, लिची, अमरूद, खजुर, मालटा, आंवला, नींबू इत्यादि व सब्जियों की फसलों में प्याज, आलू, हरी मिर्च, भिंडी, घिया, गोभी, मटर, टमाटर, आलू इत्यादि और मसाले में हल्दी व लहसुन की फसलों को शामिल किया गया है।