Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haryana Board Admit Card 2024: आज से मिलेंगे एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड; बने 1482 परीक्षा केन्द्र

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 फरवरी से मिलने लगे हैं। सभी स्कूल हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार प्रदेश में 1482 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। ये परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी जो 2 अप्रैल तक चलेंगी।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Tue, 20 Feb 2024 10:33 AM (IST)
Hero Image
Haryana Board Exam 2024: आज से मिलेंगे एडमिट कार्ड।

जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं नियमित/स्वयंपाठी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 फरवरी से लाइव ( Haryana Board Admit Card 2024) कर दिए हैं। सभी स्कूल मुखिया बोर्ड वेबसाइट से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रदेशभर में 1482 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 5,80,533 परीक्षार्थी 10वीं व 12वीं की परीक्षा में देंगे।

परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर से करें डाउनलोड

बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि अतिरिक्त मुक्त विद्यालय फ्रेश, रि-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, मंर्सी चांस, कंपार्टमेंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिए लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फ्रेश श्रेणी के परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं।

फरवरी/मार्च-2024 में होने वाली परीक्षा में इतने परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

फरवरी/मार्च-2024 में संचालित होने वाली परीक्षा में 10वीं कक्षा के 3,03,869 व 12वीं के 2,21,484 परीक्षार्थी शामिल हैं। मुक्त विद्यालय परीक्षा में 55,180 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिनमें 10वीं (मुक्त विद्यालय) के 23,270 व 12वीं (मुक्त विद्यालय) के 31,910 परीक्षार्थी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Haryana Weather: हिसार-फतेहाबाद में हुई ओलावृष्टि... फसलों को पहुंचा नुकसान, जानें कैसा रहेगा मौसम

वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से शुरू

10वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित व स्वयंपाठी की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च व 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से दो अप्रैल तक होंगी। छात्र हेल्पलाइन 01664-254309, 10वीं शाखा की ई-मेल assec@bseh.org.in व 12वीं शाखा की assrs@bseh.org.in व adhos@bseh.org.in पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Haryana Budget 2024: विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, राज्यपाल दत्तात्रेय दिखाएंगे भविष्य का रोडमैप