Haryana Board: 12वीं Supplementary Exam का परिणाम हुआ घोषित, इस बार इतने फीसदी परीक्षार्थी हुए पास; देखें परिणाम
12ूth Supplementary Exam Results 2023 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अक्टूबर-2023 में करवाई गई 12वीं कक्षा की शैक्षिक व मुक्त विद्यालय की पूरक परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से ऑनलाइन डिजिटल मार्किंग करवाई गई। 12वीं कक्षा रेगुलर का परिणाम 43 प्रतिशत रहा है। मुक्त विद्यालय का परिणाम 24.48% रहा है।
जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अक्टूबर-2023 में करवाई गई 12वीं कक्षा की शैक्षिक व मुक्त विद्यालय की पूरक परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। शैक्षिक का परिणाम 43 प्रतिशत रहा तो मुक्त विद्यालय के 24.48 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।
पूरक परीक्षाओं में 40,342 परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा
पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से ऑनलाइन डिजिटल मार्किंग करवाई गई। बोर्ड के विशेष कार्यकारिणी अधिकारी विपिन ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेशभर के 109 परीक्षा केंद्रों पर 19 अक्टूबर से आठ नवंबर तक हुई 12वीं की शैक्षिक व मुक्त विद्यालय की पूरक परीक्षाओं में 40342 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।
मुक्त विद्यालय का परिणाम 24.48 फीसदी
12वीं कक्षा रेगुलर का परिणाम 43 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 12,349 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। जिनमें से 5310 उत्तीर्ण हुए और 5306 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। मुक्त विद्यालय का परिणाम 24.48% रहा है। इस परीक्षा में 27,993 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 6853 उत्तीर्ण हुए।यह भी पढ़ें: यौन शोषण का आरोपित शिक्षक 2006 में लगा था गेस्ट टीचर, दुष्यंत चौटाला बोले- विधानसभा में रखे अपने तथ्यों पर हैं कायम
21140 परीक्षार्थियों की आई री-अपीयर
21140 परीक्षार्थियों की री-अपीयर आई है। परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: प्रदेश का ये जिला शिमल-चुरू और जम्मू से भी ठंडा, इस दिन से पड़ रही है स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।