Haryana News: गजब! हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का अजब कारनामा, 12वीं में दे दिए 400 में से 433 नंबर, जानिए पूरा मामला
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के जारी रिजल्ट में अजब मामला सामने आया है। यहां एक और दो जुलाई को बांटी गई 12वीं की मार्कशीट में छात्रों के नंबर में गड़बड़ी नजर आई हैं। यहां तक 12वीं की एक छात्रा आरती के अंकतालिका में 400 में से 433 अंक दे दिए। ऐसा मामला 12वीं कक्षा में बैंकिंग एंड फाइनेंस विषय लेने वाले सभी परीक्षार्थियों की अंक तालिकाओं में है।
शिव कुमार, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली भी कमाल है। 12वीं कक्षा की छात्रा आरती के अंक तालिका में 400 में से 433 अंक दिए है। जबकि 12वीं कक्षा में पांच विषय अनिवार्य होते है और अंक 500 में से दिए जाते है। इतना ही नहीं मार्कशीट में विषय भी चार ही दिखाए है।
यह अकेले आरती की अंक तालिका में नहीं बल्कि 12वीं कक्षा में बैंकिंग एंड फाइनेंस विषय लेने वाले सभी परीक्षार्थियों की अंक तालिकाओं में है। किसी भी परीक्षार्थी की अंक तालिका में यह विषय दिखाया ही नहीं गया है। जिस कारण बोर्ड की ये अंक तालिकाएं यानी मार्कशीट फर्जी लग रही है।
अधिकारियों ने बताया प्रिंटिंग गलती
बोर्ड अधिकारियों के संज्ञान में भी मामला पहुंचा और उन्होंने इसकी जांच के आदेश दे दिए है। साथ ही जिनकी भी अंक तालिकाओं में इस तरह की गलतियां है, उन्हें ई-मेल के माध्यम से सूचित करने, बोर्ड में आकर संपर्क करने के लिए कहा गया है ताकि इसे ठीक करवाया जा सके। अधिकारी इसे प्रिंटिंग गलती बता रहे है।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर मार्च-अप्रैल माह में 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं करवाई गई थी। बोर्ड ने रिकार्ड 27 दिन में 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया। जिसके बाद अब एक व दो जुलाई को सभी परीक्षार्थियों की अंक तालिकाएं यानी मार्कशीट स्कूल मुखियाओं को दी गई। जब अंक तालिकाएं परीक्षार्थियों में बांटी गई तो बच्चे इन्हें देखकर हैरान रह गए।
ये भी पढ़ें: Haryana News: लोकसभा में राहुल गांधी के दिए बयान पर ये क्या बोल गए Anil Vij, बातों को नजर अंदाज करने की दे दी सलाह
बैंकिंग एंड फाइनेंस विषय लेने वाले अधिकतर परीक्षार्थियों की अंक तालिका में चार ही विषय दिखाएं है। इन उत्तर पुस्तिकाओं में अंक भी 400 में से दिए है। एक छात्रा को 400 में से 433 अंक दिए है। जिस कारण ये उत्तर पुस्तिकाएं फर्जी भी लग रही है। अब इन अंक तालिकाओं को स्कूल मुखियां वापस बोर्ड में भेज रहे है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।