Move to Jagran APP

Haryana News: गजब! हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का अजब कारनामा, 12वीं में दे दिए 400 में से 433 नंबर, जानिए पूरा मामला

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के जारी रिजल्ट में अजब मामला सामने आया है। यहां एक और दो जुलाई को बांटी गई 12वीं की मार्कशीट में छात्रों के नंबर में गड़बड़ी नजर आई हैं। यहां तक 12वीं की एक छात्रा आरती के अंकतालिका में 400 में से 433 अंक दे दिए। ऐसा मामला 12वीं कक्षा में बैंकिंग एंड फाइनेंस विषय लेने वाले सभी परीक्षार्थियों की अंक तालिकाओं में है।

By Shiv Kumar Edited By: Deepak Saxena Published: Tue, 02 Jul 2024 08:30 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2024 08:30 PM (IST)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का अजब कारनामा, चेयरमैन ने कही ये बात।

शिव कुमार, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली भी कमाल है। 12वीं कक्षा की छात्रा आरती के अंक तालिका में 400 में से 433 अंक दिए है। जबकि 12वीं कक्षा में पांच विषय अनिवार्य होते है और अंक 500 में से दिए जाते है। इतना ही नहीं मार्कशीट में विषय भी चार ही दिखाए है।

यह अकेले आरती की अंक तालिका में नहीं बल्कि 12वीं कक्षा में बैंकिंग एंड फाइनेंस विषय लेने वाले सभी परीक्षार्थियों की अंक तालिकाओं में है। किसी भी परीक्षार्थी की अंक तालिका में यह विषय दिखाया ही नहीं गया है। जिस कारण बोर्ड की ये अंक तालिकाएं यानी मार्कशीट फर्जी लग रही है।

अधिकारियों ने बताया प्रिंटिंग गलती

बोर्ड अधिकारियों के संज्ञान में भी मामला पहुंचा और उन्होंने इसकी जांच के आदेश दे दिए है। साथ ही जिनकी भी अंक तालिकाओं में इस तरह की गलतियां है, उन्हें ई-मेल के माध्यम से सूचित करने, बोर्ड में आकर संपर्क करने के लिए कहा गया है ताकि इसे ठीक करवाया जा सके। अधिकारी इसे प्रिंटिंग गलती बता रहे है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर मार्च-अप्रैल माह में 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं करवाई गई थी। बोर्ड ने रिकार्ड 27 दिन में 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया। जिसके बाद अब एक व दो जुलाई को सभी परीक्षार्थियों की अंक तालिकाएं यानी मार्कशीट स्कूल मुखियाओं को दी गई। जब अंक तालिकाएं परीक्षार्थियों में बांटी गई तो बच्चे इन्हें देखकर हैरान रह गए।

ये भी पढ़ें: Haryana News: लोकसभा में राहुल गांधी के दिए बयान पर ये क्या बोल गए Anil Vij, बातों को नजर अंदाज करने की दे दी सलाह

बैंकिंग एंड फाइनेंस विषय लेने वाले अधिकतर परीक्षार्थियों की अंक तालिका में चार ही विषय दिखाएं है। इन उत्तर पुस्तिकाओं में अंक भी 400 में से दिए है। एक छात्रा को 400 में से 433 अंक दिए है। जिस कारण ये उत्तर पुस्तिकाएं फर्जी भी लग रही है। अब इन अंक तालिकाओं को स्कूल मुखियां वापस बोर्ड में भेज रहे है।

प्रदेश में है बैंकिंग एंड फाइनेंस विषय के 1700 विद्यार्थी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से भेजी अंक तालिकाओं में ज्यादातर बैंकिंग एंड फाइनेंस विषय लेने वाले परीक्षार्थियों की अंक तालिकाओं में ही गलतियां है। अन्य की अभी सामने नहीं आई। औसतन हर जिले में 10 से 12 स्कूलों में 80 से 90 विद्यार्थी ही बैंकिंग एंड फाइनेंस विषय लेते है। प्रदेशभर में इनकी संख्या करीब 1700 है। अब इन स्कूलों के बच्चे परेशान है। तिगड़ाना सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल राज कुमार ने बताया कि हमारे बच्चों की अंक तालिका में कुछ गलतियां थी, जिन्हें बोर्ड में वापस जमा करा दिया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। इसकी जांच करवाई जा रही है। प्रिंटिंग गलती लग रही है। ऐसे जिन परीक्षार्थियों की अंक तालिकाओं में गलती है, वे बोर्ड में ई-मेल करें या आकर मिले। चिंता की बात नहीं है। इसे ठीक करवा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Haryana News: खुशखबरी! सेक्टरों और कॉलोनियों ने अब बना सकेंगे चौथी मंजिल, सरकार ने हटाई सशर्त रोक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.