खिलाड़ी उत्साहित हैं और पदक जीत कर लौटेंगे। देश का नाम रोशन करेंगे। चैंपियनशिप में देश के 18 महिला और पुरुष मुक्केबाज भाग ले रहे हैं। इनमें 10 महिला और आठ पुरुष मुक्केबाज खेलेंगे। खेल प्रशिक्षकों मैनेजर व मुक्केबाजों का 29 लोगों का दल अरमेनिया पहुंचा है। गलवार से विश्व मुक्केबाजी शुरू हो रही है जो पांच दिसंबर तक चलेगी।
By Shiv KumarEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 21 Nov 2023 05:00 AM (IST)
सुरेश मेहरा, भिवानी। मुक्केबाजी हरियाणा की रंग-रंग में बसती है। एशियन गेम्स और सीनियर विश्व मुक्केबाजी के बाद अब 21 नवंबर से अरमेनिया में जूनियर वर्ल्ड बाक्सिंग में मुक्केबाजी अपने मुक्कों का दम दिखाएंगे। यह चैंपियनशिप पांच दिसंबर तक चलेगी।
इस चैंपियनशिप में देश के 18 महिला और पुरुष मुक्केबाज भाग ले रहे हैं। इनमें 10 महिला और आठ पुरुष मुक्केबाज खेलेंगे। खेल प्रशिक्षकों, मैनेजर व मुक्केबाजों का 29 लोगों का दल अरमेनिया पहुंचा है।
यह रहेगी मुक्केबाजी टीम
खिलाड़ी का नाम भार वर्ग
नेहा लंथी 46
परी 50
निशा 52
विनी 57
चिरोम ज्योश्री देवी 60
श्रुस्ति सचिन साथे 63
निधी ढुल 66
आकांक्षा फल्सवास 70
कर्तिका वासन 75
मेघा श्योकंद 80
लड़कों के वर्ग में ये रहेंगे मुक्केबाज
बृजेश तमता 46
सिकंदर 48
दिवस कटरे 50
योगेश ढांडा 57
राहुल कुंडू 70
साहिल 75
हार्दिक पंवार 80
हेमंत सांगवान 80 प्लस
अरमेनिया में जूनियर मुक्केबाज खेलने गए हैं।
यह भी पढ़ेंः Virendra Sehwag ने बताया ऑस्ट्रेलिया ने क्यों जीता वर्ल्ड कप, इस बड़े फैसले की वजह से छठी बार बना चैंपियन
हरियाणा मुक्केबाजी संघ के सचिव रविंद्र पानु का कहना है कि-
मंगलवार से विश्व मुक्केबाजी शुरू हो रही है जो पांच दिसंबर तक चलेगी। हमारे खिलाड़ी उत्साहित हैं और पदक जीत कर लौटेंगे। देश का नाम रोशन करेंगे।
एडवोकेट राजनारायण पंघाल, प्रवक्ता
हरियाणा मुक्केबाजी संघ
विदेशी धरती पर अरमेनिया में हमारे जूनियर मुक्केबाज जोरदार मुक्केबाजी करने के लिए तैयार हैं। युवा मुक्केबाज अपनी शानदार परफोरमेंस देंगे। हमें पूरा भरोसा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।