Haryana: आज भिवानी में अन्नदाता महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे CM मनोहर लाल, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
CM पपोसा से सिवाना वाया भिवानी हांसी लिंक रोड पर लागत 239.66 लाख गांव सुई से दांग खुर्द लिंक पर लागता 281.60 लाख गांव बहल से भौजान अपटू राजस्थान बार्डर पर लागत 204.10 लाख दमकौरा डिस्टीब्यूट्री का नवीनीकरण आरडी 0 से टेल तक की लागत 1239.18 लाख तथा 1475.01 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाली लाडावास डिस्टीब्यूट्री का नवीनीकरण का शिलान्यास करेंगे।
जागरण संवाददाता, भिवानी। पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर गांव सिंघानी में 24 दिसंबर को आयोजित होने वाले अन्नदाता महासम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि जिले के गांव सिंघानी में आयोजित अन्नदाता महासम्मेलन के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल करोड़ों रुपये की लागत से तैयार विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि 279 लाख रुपये से बने राजकीय सीसै स्कूल लोहारू का उद्घाटन करेंगे।
करोड़ों की सौगात
इसके अलावा गांव झांझडा-टोडा-श्योराण रेलवे अंडरपास लागत 763.81 लाख रुपये, गांव गोठडा रेलवे अंडरपास की लागत 894.21 लाख रुपये, गांव सोहासड़ा अंडरपास लागत 891.25 लाख रुपये, गांव बरालू का अंडरपास की लागत 792.25 रुपये, लोहारू की नई सब्जी मंडी लागत 751.30 लाख, कुड़ल बास से सिरसली वाया श्याम कला लिंक रोड पर लागत 239.22 लाख, 200.34 लाख की लागत से बनने वाले गांव कुड़ल से अल्लाउदीनपुर लिंक रोड का शिलान्यास करेंगे।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गांव ढ़ाणी लक्ष्मण से कुड़ल लिंक रोड पर लागत 237.55 लाख, लिलस से सिवानी लिंक पर लागत 340.13 लाख, गांव बड़वा से रूपाणा लिंक रोड पर लागत 154.27 लाख, गांव पाथरवाली से भानगढ़ वाया ढ़ाणी शंकर लिंक रोड पर लागत 271.84 लाख, पपोसा से सिवाना वाया भिवानी हांसी लिंक रोड पर लागत 239.66 लाख, गांव सुई से दांग खुर्द लिंक पर लागता 281.60 लाख, गांव बहल से भौजान अपटू राजस्थान बार्डर पर लागत 204.10 लाख, दमकौरा डिस्टीब्यूट्री का नवीनीकरण आरडी 0 से टेल तक की लागत 1239.18 लाख तथा 1475.01 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाली लाडावास डिस्टीब्यूट्री का नवीनीकरण का शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे की निंदा की, जयशंकर बोले- अलगाववादी ताकतों को न मिलें जगह