Haryana panchayat Poll: दादरी में बूथ से नदारद मिली पोलिंग पार्टी, डीसी ने कर दिया सभी को सस्पेंड
मतदान के दौरान कोताही बरतने पर डीसी ने पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया। डीसी प्रीति ने गांव बिगोवा के मतदान केंद्र पर निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान गांव के बूथ नंबर 122 की पोलिंग पार्टी के सभी सदस्य गैर हाजिर मिले।
By sonu jalgraEdited By: Manoj KumarUpdated: Sat, 12 Nov 2022 01:47 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: दादरी जिले में सरपंच व पंच पदों के मतदान के लिए मतदान जारी है। सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया आरंभ हुई थी। शाम छह बजे तक मतदान होगा। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। तो कहीं विवाद होने की बातें भी सामने आई हैं। मतदान के दौरान कोताही बरतने पर डीसी ने पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया। डीसी प्रीति ने गांव बिगोवा के मतदान केंद्र पर निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान गांव के बूथ नंबर 122 की पोलिंग पार्टी के सभी सदस्य गैर हाजिर मिले। डीसी ने पोलिंग पार्टी के सदस्य विजेंद्र फूल सिंह व पूर्व कुमार को सस्पेंड करते हुए पोलिंग पार्टी को ही बदल दिया है। पोलिंग पार्टी सदस्यों ने सफाई दी कि जिस वक्त निरीक्षण हुआ वे उस वक्त खाना खा रहे थे। डीसी ने कहा कि क्या सभी को एक साथ खाना खाना था। इसमें अलग-अगल व्यवस्था भी तो की जा सकती थी।
दादरी खंड के लिए 128, झोझू ब्लाक के लिए 119, बाढड़ा खंड के लिए 96 तथा बौंद ब्लाक के लिए भी 96 मतदान पार्टियां नियुक्त की गई हैं। बाढड़ा खंड के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह, दादरी खंड के निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम नवीन कुमार, झोझू खंड के निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश नरेंद्र कुमार, बौंद खंड के निर्वाचन अधिकारी व उपनिदेशक डा. बलवंत सहारण ने मतदान दलों को बताया कि वे सही व्यवस्था से पोलिंग करवाएं।
मतदान केंद्रों पर ही होगी मतगणना, फर्जी मतदान होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनीचरखी दादरी : पंचायत चुनाव में 12 नवंबर को बूथ पर ही पंच और सरपंच पद के लिए मतगणना करवाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि पंच पद के लिए बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे। इसलिए किसी मतपत्र पर मोहर की स्याही का निशान लग जाए तो उसको कैंसिल नहीं किया जाए। जो मोहर दाएं से बाएं की ओर जिस उम्मीदवार के नाम पर लगी दिखाई दे, उसी को माना जाएगा। मतपत्र कोई वोटर अपना नाम, मोबाइल नंबर लिख देता है तो उसको रद्द माना जाए। उन्होंने समझाया कि मतदान संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को बुलाया जाए और उनकी उपस्थिति में मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा।
इस दौरान बूथ पर शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। कोई बाहरी तत्व अंदर कमरे में प्रवेश ना करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात रहेगा। इसके अलावा सैक्टर सुपरवाईजर और जोनल मैजिस्ट्रेर लगातार फील्ड में घूमते रहेंगे। किसी प्रकार की समस्या पीठासीन अधिकारी को आती है तो वह अपने सैक्टर सुपरवाइजर से संपर्क करें। मतगणना का कार्य होने के पश्चात ईवीएम मशीनों और बैलेट बाक्स सुरक्षित खंड के दादरी कालेज रोड पर स्थित सेंटरों पर लाए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।