हरियाणा में HTET परीक्षा आज, 856 केंद्रों पर 2.52 लाख अभ्यार्थी देंगे एग्जाम; परीक्षार्थी की जगह कोई और आया तो पहुंचेगी सूचना
HTET Exam in Haryana हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट)-2023 आज यानी दो दिसंबर से शुरू हो रही है। हरियाणा के 856 केंद्रों पर 2.52 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते ही पल-पल की जानकारी बोर्ड अधिकारियों के पास रहेगी। बायोमैट्रिक्स जांच में यदि सही परीक्षार्थी की जगह अन्य पेपर देने आता है तो तुरंत बोर्ड मुख्यालय में रेड सिग्नल का मैसेज आएगा।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 02 Dec 2023 10:20 AM (IST)
शिव कुमार, भिवानी। HTET Exam in Haryana: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट)-2023 आज यानी दो दिसंबर से शुरू हो रही है। ये परीक्षा दो-तीन दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
हरियाणा के 856 केंद्रों पर 2.52 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जहां-जहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां धारा-144 लागू की गई है। परीक्षार्थी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते ही पल-पल की जानकारी बोर्ड अधिकारियों के पास रहेगी।
परीक्षार्थी की जगह कोई और आया तो तुरंत जाएगा सिग्नल
बायोमैट्रिक्स जांच में यदि सही परीक्षार्थी की जगह अन्य पेपर देने आता है तो तुरंत बोर्ड मुख्यालय में रेड सिग्नल का मैसेज आएगा। इसके बाद मुख्यालय से संबंधित केंद्र के सुपरिंटेंडेंट को सूचना देकर उक्त की पूरी जांच कर फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा देने से रोका जा सकेगा। इस बार केंद्र पर परीक्षार्थी की बायोमैट्रिक्स जांच होते ही मुख्यालय पर लगे सॉफ्टवेयर सिस्टम में सारा डाटा अपडेट होता रहेगा।फोटो नहीं हुई मैच तो भेजा जाएगा रिजेक्ट मैसेज
अगर 20 प्रतिशत भी फोटो मैच नहीं हुआ तो सॉफ्टवेटर में रिजेक्ट का मैसेज आएगा। इसके बाद बोर्ड अधिकारी आगे एक्शन लेंगे। बोर्ड मुख्यालय में बने विशेष कंट्रोल रूम से पूरी टीम एक-एक परीक्षा केंद्र पर नजर रखेगी।5735 सीसीटीवी कैमरों की भी नजर रहेगी। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ रखें। वैसी ही रंगीन फोटो जो कि ऑनलाइन फार्म के दौरान प्रयोग में लाई गई थी।
दो घंटे 10 मिनट पहले करना होगा प्रवेश
प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर रंगीन फोटो राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर केंद्र पर जमा करवाना है। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे 10 मिनट पहले प्रवेश करने की गाइडलाइन है, ताकि समय पर परीक्षा केंद्र में मेटल डिटेक्टर से जांच, बायोमीट्रिक उपस्थिति और अन्य अनिवार्य औपचारिकताओं को पूरा कर सकें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।