Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

HBSE Exam Date Sheet 2024: 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों की एक तारीख से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम, इस समय होगी परीक्षा

HBSE 10th 12th date sheet 2024 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से संचालित करवाई जाने वाली 10वीं-12वीं वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि 10वीं-12वीं (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं एक से 17 फरवरी तक सुबह नौ से दोपहर 2 बजे तक होगी।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 24 Jan 2024 01:54 PM (IST)
Hero Image
HBSE Exam Date: 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों की एक तारीख से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से संचालित करवाई जाने वाली 10वीं-12वीं वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां(HBSE Practical Exam Date) निर्धारित कर दी हैं। बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि 10वीं-12वीं (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं(HBSE 10th-12th Exam Date) एक से 17 फरवरी तक सुबह नौ से दोपहर 2 बजे तक होगी।

विद्यालयों में प्राध्यापकों/अध्यापकों की निगरानी में होगी प्रायोगिक परीक्षा

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 12वीं के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके करवाई जाएंगी। 12वीं (शैक्षिक) के शेष विषयों के परीक्षार्थियों एवं 10वीं (शैक्षिक) की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित विद्यालयों में संबंधित विषय के नियुक्त प्राध्यापकों/अध्यापकों द्वारा करवाई जाएंगी।

संबंधित विद्यालयों के मुखिया परीक्षा ड्यूटी चार्ट, निर्देश पत्र डाउनलोड करके, परीक्षार्थियों की ग्रुप फोटो व परीक्षा के अंक ऑनलाइन निर्धारित तिथियों में बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर स्कूल लागिन के माध्यम से अपलोड करें।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की स्थगित परीक्षाओं की आई तारीख, ये दो दिन होंगे एग्जाम

10वीं-12वीं परीक्षा के लिए 31 जनवरी तक करें आवेदन

10वीं-12वीं परीक्षा के लिए 31 जनवरी तक करें आवेदन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित करवाई जाने वाली 10वीं-12वीं (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए स्वयंपाठी (कंपार्टमेंट, आंशिक/पूर्ण विषय अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं एडिशनल क्वालिफाइड श्रेणी) 2000 रुपये विलंब शुल्क 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा के सीटीपी/ओसीटीपी/फ्रेश/अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी भी विलंब शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी जो वार्षिक परीक्षा मार्च 2024 के लिए अंतिम तिथि तक आवेदन नहीं कर सके।

वार्षिक परीक्षा के लिए 2000 रुपये विलंब शुल्क

परीक्षा की पात्रता पूर्ण करते हैं, वे 10वीं-12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा के लिए 2000 रुपये विलंब शुल्क सहित शिक्षा बोर्ड की संबंधित शाखा में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Gita Mahotsav 2024: इस बार 28 फरवरी से 6 मार्च तक श्रीलंका में होगा गीता महोत्सव, अब तक इन देशों में हो चुका आयोजन

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें