लोहारू क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया चलता-फिरता अस्पताल
लोहारू के जिस गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं है या स्वास्थ्य केंद्र ज्यादा दूर है ऐसे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए मोबाइल अस्पताल चलाया गया है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 22 Mar 2022 07:39 PM (IST)
संवाद सहयोगी, लोहारू : लोहारू के जिस गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं है या स्वास्थ्य केंद्र ज्यादा दूर है, वहां के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बस को ही अस्पताल का रूप दे दिया गया है। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट की बस में डाक्टर की ओपीडी, दवाइयां, टेस्टिग, टीकाकरण, गर्भवती महिला के लिए स्वास्थ्य सेवाएं, टीबी जांच, सामान्य व विशेष स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
मोबाइल अस्पताल के चिकित्सक डा. जोगेंद्र सैनी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों से कई गांवों की दूरी ज्यादा होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं। इसलिए सिविल सर्जन डा. रघुवीर शांडिल्य के मार्गदर्शन में मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत आमजन को गांव-गांव में जाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मंगलवार को सीएचसी लोहारू के अंतर्गत सेहर गांव में इस मोबाइल अस्पताल ने अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दीं। यहां 61 लोगों को चिकित्सकीय सेवाएं दी गईं। डा. जोगिद्र सैनी ने बताया कि सेहर गांव में ओपीडी के दौरान ज्यादातर उम्रदराज लोगों में घुटनों के दर्द, बीपी, शुगर के मरीज, महिलाओं में ल्यूकोरिया, एनीमिया व थकान से संबंधित मरीज, बच्चों में पेट के कीड़े, एनीमिया से संबंधित मरीज ज्यादा मिले। मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम द्वारा सभी मरीजों को आवश्यकता अनुसार दवाइयां, जांच, सैंपलिग व विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। बस ड्राइवर अशोक कुमार ने माइक के माध्यम से मुनादी करके गांव के लोगों को सूचित किया। आशा वर्कर कमला और सुशीला ने गांव के सभी लोगों को मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य सेवाओं बारे में बताया और लोगो को प्रेरित किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।