Holi 2024: रंगों के त्योहार ने बढ़ाई बाजार की रौनक, पबजी टैंक और सीज फायर सिलेंडर बने बच्चों की पहली पसंद
Holi 2024 रंगों के त्यौहार से बाजार में रौनक आ गई है। होली पर बच्चों के बीच सबसे ज्यादा मांग पिचकारी में पबजी टैंक डोरेमोन टैंक और सीज फायर सिलेंडर की है। इस सीजन में आतिशबाजी वाले गुलाल बम की अच्छी खासी डिमांड है। गुलाल उड़ाने के लिए सीज फायर सिलेंडर भी बाजार में आए हैं। बच्चों के लिए कार्टून करेक्टर की पिचकारी आई हैं।
नवनीत शर्मा, भिवानी। रंगों के त्योहार होली पर बाजार में रोनक लग गई है। बाजार में रंगों, पिचकारी की स्टाल सजी हुई है, जिन पर खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड़ लग रही है। होली पर बच्चों के बीच सबसे ज्यादा मांग पिचकारी में पबजी टैंक, डोरेमोन टैंक और सीज फायर सिलेंडर की है। इस सीजन में आतिशबाजी वाले गुलाल बम की अच्छी खासी डिमांड है।
बच्चों की पसंद बनी ये पिचकारी
बच्चों को सबसे ज्यादा डोरेमोन बम लुभा रहा है। इसके पांच पीस की कीमत 100 से लेकर 160 रुपये के बीच है। नेहरू पार्क के सामने स्टाल लगाए वाले कपिल, मनजीत, कर्मबीर, आशीष, विशाल ने बताया कि गुलाल सीज फायर सिलेंडर की बहुत मांग है। यह सिलेंडर एक किलो, दो किलो और चार किलो के साइज में है।
इसकी कीमत 800 से 1800 रुपये प्रति पीस है। यह दिखने में घरों और ऑफिस में लगने वाले अग्निशमन यंत्र की तरह लगता है। लॉक खोलकर इसे चलाया भी उसी तरह जाता है, लेकिन इसमें से फॉम की जगह पर गुलाल निकलता है।
कार्टून कैरेक्टर की पिचकारी आई
इसके अलावा गुलाल उड़ाने के लिए सीज फायर सिलेंडर भी बाजार में आए हैं। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर की पिचकारी आई हैं। इस बार पिचकारी बाजार में केवल देसी पिचकारियों की धूम है। रंग बिरंगे अबीर गुलाल बिखरने का पर्व होली आने वाला है। ऐसे में बाजार में होली की खुशियों को रंगीन बनाने के लिए रंग, अबीर गुलाल की भरमार है।यह भी पढ़ें: Haryana News: 'केजरीवाल को डरने की नहीं जरुरत, मैं भी झेल चुका हूं ये सब...'; दिल्ली के CM को रॉबर्ट वाड्रा की सलाह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।