Move to Jagran APP

स्पर्धा: पांच किलोमीटर की दौड़ में किरण दौड़ी सबसे तेज

चरखी दादरी : स्थानीय जनता पीजी कालेज के बलिदान स्मारक स्टेडियम में शुक्रव

By JagranEdited By: Updated: Sat, 08 Dec 2018 12:16 AM (IST)
Hero Image
स्पर्धा: पांच किलोमीटर की दौड़ में किरण दौड़ी सबसे तेज

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : स्थानीय जनता पीजी कालेज के बलिदान स्मारक स्टेडियम में शुक्रवार को दादरी खंड प्रथम व द्वितीय की खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में खेलों के प्रति उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर एसडीएम ओमप्रकाश देवराला ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने आयोजन की अध्यक्षता की व बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता सहारण एवं निर्मल शर्मा की टीम ने सक्रिय योगदान दिया। एसडीएम ओमप्रकाश ने कहा कि गांवों में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ बच्चों के पोषण और उनकी सेहत का भी ख्याल रखना चाहिए। यह प्रतियोगिता 18 से 30 और तीस वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए थीं। दादरी खंड प्रथम की प्रतिभागियों के बीच आयु के अनुसार 18 से 30 वर्ग की महिलाओं में करवाई गई पांच किलोमीटर की दौड़ में गांव लांबा की किरण पहले स्थान पर रही। साक्षी रावलधी व सरिता खेड़ी सनसनवाल ने दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर दौड़ में प्रियंका अव्वल

चार सौ मीटर दौड़ में गांव मकड़ाना की प्रियंका ने पहला, वस्तु कुमारी दादरी ने दूसरा तथा सरिता सौंफ ने तीसरा स्थान पाया। तीन सौ मीटर दौड़ में मनीषा टिकान ने प्रथम, ज्योति अचीना ने द्वितीय एवं गोठड़ा की ¨चटू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ये रही विजेता

30 वर्ष से अधिक आयु की एक सौ मीटर रेस में दादरी खंड प्रथम की सुषमा घसौला प्रथम, राजेश गोठड़ा द्वितीय, सुनील तृतीय, मटका रेस में रेनू दादरी पहले, सुमन इमलोटा दूसरे व दयावंती समसपुर तीसरे स्थान रही। आलू दौड़ में सुषमा दादरी प्रथम, ¨पकी दूसरे व मुकेश खेड़ी सनसनवाल तीसरे स्थान पर रहीं। दादरी द्वितीय खंड में हुई पांच किलोमीटर की रेस में नीलम चिड़िया ने बाजी मारी। निकिता आदमपुर दूसरे व प्रीति बलकरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर रेस में निधि कलियाणा ने पहला, सपना फतेहपुर ने दूसरा व ज्योति चरखी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आलू रेस में कृष्णा मालकोस सबसे आगे रही। गांव खेड़ीबूरा की सुनीता ने दूसरा व सुनीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीन सौ मीटर दौड़ में ¨पकी चांगरोड पहले, मंजू चरखी दूसरे व प्रीति कलियाणा तीसरे स्थान पर रही। मटका दौड़ में मंजू अटेला कलां प्रथम, सरोज चरखी द्वितीय व जयवंती दातौली तीसरे स्थान पर रहीं। सौ मीटर दौड़ में अटेला कलां की प्रमिला पहले शीशवाला की मीना दूसरे व मानकावास की बाला तीसरे स्थान पर रही। कालेज प्राचार्य यशवीर ¨सह ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर साइकिल दौड़ की प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर खजानी देवी, राजकुमार, प्रमिला देवी, विद्या देवी, सरोज इत्यादि भी मौजूद थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।