Bhiwani News: शरारती तत्वों ने किया तिरंगा झंडा उल्टा, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर; हरकत में आया प्रशासन
भिवानी के नेहरू पार्क में करीब 100 फुट के पोल पर लगे झंडे को कुछ शरारती तत्वों ने उल्टा कर दिया। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल होने के बाद नगर परिषद में हड़कंप मच गया। वहीं झंडे को एक चाय वाले ने अधिकारियों के आने से पहले ही ठीक कर दिया। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जागरण संवाददाता, भिवानी। नेहरू पार्क में करीब 100 फुट के पोल पर लगे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को शुक्रवार देर रात शरारती तत्वों ने उल्टा कर दिया। उल्टे हुए तिरंगे की फोटो शनिवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद नगर परिषद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह, सफाई निरीक्षक विकास देशवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक बंसल मौके पर पहुंचे।
देश के जागरूक नागरिक होने के नाते एक चाय दुकानदार ने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर तिरंगे झंडे को ठीक कर दिया था। नगर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने दुकानदार की तारीफ की और शरारती तत्वों में भविष्य में सख्त कार्रवाई करने की बात भी कहीं। उन्होंने पार्क के चौकीदार को ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश भी दिए।
कक्षा नौवीं के छात्र तेजस कुमार ने बताया कि वह शनिवार सुबह स्कूल में जा रहा था। उसकी नजर तिरंगे झंडे पर पड़ी तो उसने मामले की जानकारी अपने परिचितों को दी। वहीं, अमित कुमार ने भी मामले की जानकारी इंटरनेट मीडिया पर वायरल की, जिसके बाद नगर परिषद प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लिया। नेहरू पार्क के गेट के बाहर चाय दुकानदार शंकर ने बताया कि कुछ युवक पार्क के बाहर फोटो क्लिक कर रहे थे। जब उसने युवक ने पूछा तो उन्होंने बताया कि तिरंगा झंडा उल्टा लगा हुआ है। दुकानदार शंकर तत्काल ध्वज स्थल पर पहुंचा और दो-तीन राहगीरों की मदद से झंडे को नीचे उतारकर व्यवस्थित करके लगाया।
मौके पर पहुंचे नप चेयरपर्सन
इंटरनेट मीडिया पर मिली जानकारी के बाद नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने जानकारी ली और चौकीदार को चौकन्ना होकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि झंडा शुक्रवार दिन में ठीक था, लेकिन रात को शरारती तत्वों ने यह हरकत की है, जोकि निंदनीय है।ध्वज स्थल का गेट भी टूटा ध्वज स्थल पर करीब 100 फुट ऊंचा पोल लगा हुआ है, जिस पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है। ध्वज स्थल के चारो तरफ करीब तीन फुट ऊंची लोहे की ग्रील लगी हुई है। अंदर जाने के लिए लोहे की ग्रील का गेट लगाया गया था, जिसका एक हिस्सा पहले से ही टूटा हुआ है। यहां पर सफाई व्यवस्था भी बेहतर नहीं है, जोकि नगर परिषद की व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिह्न लगा रही है।
ये भी पढ़ें: Chandigarh: पैरोल पर जेल से बाहर आए गुरमीत राम रहीम को याद आए श्रीराम, वीडियो संदेश के जरिए समर्थकों से कही ये बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।