Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कालेज रोड के समीप बनेगा नया नगर परिषद कार्यालय, ग्राउंड फ्लोर पर बनेगा शापिग कांप्लेक्स

दादरी के कालेज रोड पर परसराम हेतराम स्कूल के समीप नगर परिषद का नया कार्यालय बनाया जाएगा। यहां पर नगर परिषद की खाली पड़ी करीब एक एकड़ जमीन पर नप का नया कार्यालय बनाने की योजना पर काम चल रहा है। नगर परिषद की योजना के अनुसार यहां ग्राउंड फ्लोर पर शापिग कांप्लेक्स तथा पहली मंजिल पर परिषद का कार्यालय बनाया जाएगा। नगर परिषद की हाल ही में आयोजित हाउस की बैठक में शापिग कांप्लेक्स व नप के नए कार्यालय से संबंधित प्रस्ताव पास कर लिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही अन्य औपचारिकताएं पूरी कर यहां नए कार्यालय भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि दादरी नगर परिषद का मौजूदा कार्यालय छोटा पड़ने लगा है। यहां पर सभी अधिकारियों के बैठने की जगह भी नहीं हैं।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 11:29 PM (IST)
Hero Image
कालेज रोड के समीप बनेगा नया नगर परिषद कार्यालय, ग्राउंड फ्लोर पर बनेगा शापिग कांप्लेक्स

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के कालेज रोड पर परसराम हेतराम स्कूल के समीप नगर परिषद का नया कार्यालय बनाया जाएगा। यहां पर नगर परिषद की खाली पड़ी करीब एक एकड़ जमीन पर नप का नया कार्यालय बनाने की योजना पर काम चल रहा है। नगर परिषद की योजना के अनुसार यहां ग्राउंड फ्लोर पर शापिग कांप्लेक्स तथा पहली मंजिल पर परिषद का कार्यालय बनाया जाएगा। नगर परिषद की हाल ही में आयोजित हाउस की बैठक में शापिग कांप्लेक्स व नप के नए कार्यालय से संबंधित प्रस्ताव पास कर लिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही अन्य औपचारिकताएं पूरी कर यहां नए कार्यालय भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि दादरी नगर परिषद का मौजूदा कार्यालय छोटा पड़ने लगा है। यहां पर सभी अधिकारियों के बैठने की जगह भी नहीं हैं। एक-एक कमरे में ही विभिन्न शाखाओं का संचालन किया जा रहा है। जगह कम होने के कारण रिकार्ड रखने में भी परेशानी होती है। ऐसे में अधिकारियों के साथ-साथ परिषद में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते पिछले काफी समय से ही दादरी में नगर परिषद के नए कार्यालय की जरूरत महसूस की जा रही है। आय बढ़ाने को बनेगा शापिग कांप्लेक्स

नगर परिषद की योजना के अनुसार कालेज रोड पर नगर परिषद की करीब एक एकड़ जमीन पर ग्राउंड फ्लोर पर शापिग कांप्लेक्स बनाया जाएगा। शापिग कांप्लेक्स में दर्जनों दुकानें बनाकर किराये पर दी जाएंगी। जिससे नगर परिषद की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। काफी समय से बेकार पड़ी है जमीन

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कालेज रोड पर परसराम स्कूल के पास नगर परिषद की करीब एक एकड़ जमीन पिछले कई सालों से बेकार पड़ी है। कुछ समय पहले तक लोगों द्वारा इस जमीन पर कूड़ा-कचरा डाला जाता था। लेकिन हाल ही में नगर परिषद द्वारा इस जमीन की चाहरदीवारी करवाई गई थी। पहले भी बनी थी योजना

गौरतलब है कि दादरी नगर परिषद की पिछली कार्यकारिणी के कार्यकाल में भी इस जमीन पर नप के नए कार्यालय व शापिग कांप्लेक्स बनाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए परिषद द्वारा एस्टीमेट भी तैयार किया गया था। लेकिन बाद में यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। बैठक में हो चुका प्रस्ताव पास : चेयरमैन

दादरी नगर परिषद के चेयरमैन बक्शी राम सैनी ने बताया कि कालेज रोड पर नप की करीब एक एकड़ जमीन पर शापिग कांप्लेक्स व पहली मंजिल पर नप का नया कार्यालय बनवाया जाएगा। इसके लिए हाउस की बैठक में प्रस्ताव पास किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी औपचारिकता पूरी कर ली जाएंगी।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर