Junaid-Nasir Murder: राजस्थान पुलिस ने जारी की 8 आरोपितों की तस्वीर, हत्याकांड में इस्तेमाल स्कॉर्पियो बरामद
Junaid-Nasir Murder जुनैद-नासिर हत्याकांड में बुधवार को राजस्थान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। भरतपुर पुलिस ने इस मामले से जुड़े आठ और आरोपितों के नाम तथा फोटो जारी किए हैं। इसके साथ ही साथ हत्याकांड में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने बरामद किया है।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 22 Feb 2023 07:02 PM (IST)
नूंह,जागरण संवाददाता। भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर मौत मामले में जांच लगातार जारी है। आज बुधवार को भरतपुर पुलिस ने इस मामले से जुड़े आठ और आरोपितों के नाम तथा फोटो जारी किए हैं। गौर करने वाली बात ये है कि जिन आरोपितों की फोटो पुलिस की ओर से जारी की गई उनमें गुरुग्राम के मानेसर के रहने वाले गो रक्षक मोनू का नाम नहीं है।
बुधवार को पुलिस की ओर से जारी इस मामले से जुड़े आठ और आरोपितों के नाम तथा फोटो जारी किए गए। इस लिस्ट में गो रक्षक मोनू का नाम नहीं है। वहीं एफआईआर में मोनू का नाम दर्ज किया गया था। मोनू को आरोपित बनाने पर हिंदू संगठनों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें Junaid-Nasir Murder Case: मोनू मानेसर के समर्थन में 'हिंदू महापंचायत', पुलिस ने खाली कराया हाईवे
बरामद की गई सफेद स्कॉर्पियो
तना ही नहीं पुलिस ने हत्या से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि हरियाणा के जींद जिला से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को भी बरामद किया गया है। ये स्कॉर्पियो जींद की एक गौशाला में खड़ी थी। पुलिस के अनुसार ये वही स्कॉर्पियो है जिसे आरोपितों ने घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया था।इन आठ आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस द्वारा जारी किए गए नामों में नूंह जिला के मूलथान कर रहने वाला अनिल मूलथान, मरोड़ा का रहने वाला श्रीकांत शामिल हैं। इनके अलावा कैथल जिला का कालू, करनाल जिला का शशिकांत और किशोर भिवानी जिला का अनिल तथा मोनू जींद का रहने वाला विकास शामिल हैं। रिंकू को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।