Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Open School Supplementary Examination Result: 10वीं शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करिए चेक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से अक्टूबर-2023 में करवाई गई सेकेंडरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित (Open School Supplementary Examination Result 2023) कर दिया गया है। ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 109 केन्द्रों पर 19 से 31 अक्तूबर तक संचालित हुई थीं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं परीक्षा का परिणाम 41.10 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया इस परीक्षा में 17962 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Tue, 19 Dec 2023 11:39 AM (IST)
Hero Image
10वीं शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का रिजल्ट घोषित

जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से अक्टूबर-2023 में करवाई गई सेकेंडरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित (Open School Supplementary Examination Result News) कर दिया गया है।

यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज से देखा जा सकता है। ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 109 केन्द्रों पर 19 से 31 अक्तूबर तक संचालित हुई थीं।

10वीं परीक्षा का परिणाम 41.10 फीसदी

बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि 10वीं परीक्षा का परिणाम 41.10 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 17962 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। जिनमें से 7382 उत्तीर्ण हुए। इनमें से 9767 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है। इस परीक्षा में 10333 छात्रों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: Haryana Winter Session Live: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन, आज मिल सकता है राज्य गीत

छात्रों से ज्यादा छात्राएं हुईं पास

जिसमें से 4206 छात्र पास हुए। जिनकी पास प्रतिशत 40.70 रही तथा 7629 प्रविष्ट छात्राओं में से 3176 पास हुई। जिनकी पास प्रतिशत 41.63 रही।

18438 परीक्षार्थियों की आई रि-अपीयर

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 10वीं मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम 26.66 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 25142 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। जिनमें से 6704 उत्तीर्ण हुए। इनमें से 18438 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है।

इस परीक्षा में 14990 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें से 3921 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशत 26.16 रही तथा 10151 प्रविष्ट छात्राओं में से 2782 पास हुईं। जिनकी पास प्रतिशत 27.41 रही।

यह भी पढ़ें: International Gita Mahotsav: गीता महोत्सव के संत सम्मेलन में शामिल होंगे अमित शाह, जाएंगे मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के आश्रम

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें