Haryana: 'आंख में बांधी पट्टी फिर गाड़ी से भगाकर मारी गोली', फर्जी मुठभेड़ में एसपी ने लिया संज्ञान, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
चरखी दादरी के गांव उण में प्रेम विवाह करने वाले दंपत्ति पर फायरिंग करने के आरोपित पर पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ की वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही उसके पिता से 10 लाख रुपये ऐंठने का भी आरोप है। एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही डीएसपी को जांच सौंपी है।
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। गांव उण में प्रेम विवाह करने वाले दंपत्ति पर फायरिंग करने के एक आरोपित ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ और 10 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। रोहतक जिले के गांव पिलाना निवासी सोनू के पिता बिजेंद्र ने दादरी पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत को शिकायत दी है।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसपी नितिका गहलोत ने दादरी स्पेशल स्टाफ इंचार्ज सहित दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। साथ ही डीएसपी सुभाषचंद्र को विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। गांव पिलाना निवासी बिजेंद्र ने अधिवक्ता संजीव तक्षक की अगुवाई में सोमवार को एसपी को दी शिकायत में बताया था कि बीते 14 नवंबर को कुछ लोगों ने गांव उण में जाकर एक दंपत्ति को गोली मार दी। जिस पर बौंद कलां पुलिस थाने में एफआईआर नंबर 206 दर्ज हुई।
पुलिस पर 10 लाख रुपये में ऐंठने के भी आरोप
बिजेंद्र ने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि इसी मामले में 19 नवंबर को गांव इमलोटा स्थित एक प्लाट में 10 लाख रुपये में तय हुआ कि पुलिस तीन आरोपित कुलदीप, सोनू और परमजीत के अलावा किसी को गिरफ्तार नहीं करेगी। इस दौरान इंस्पेक्टर बलवान सिंह और एएसआई मंजीत भी वहां थे।
बिजेंद्र के अनुसार, उसी शाम उन्होंने 10 लाख रुपये इंस्पेक्टर बलवान सिंह को दे दिए। रुपये देने वालों में पिलाना निवासी फूल कुमार, जगबीर, सतपाल व अकेड़ी मदनपुर निवासी जयभगवान शामिल थे। अगले दिन उसे पता चला कि उसके बेटे आरोपित सोनू उर्फ काला को मुठभेड़ दिखाकर पुलिस ने बायें पैर में गोली मार दी और वह रोहतक पीजीआई में भर्ती है।
फर्जी एनकाउंटर के लिए आरोपी के आंखों में बांधी पट्टी और गाड़ी से भगाया
रोहतक पीजीआई जाकर वह अपने बेटे सोनू से मिला तो उसने बताया कि 5-6 पुलिसकर्मी उसे 18 नवंबर की रात करीब 10 बजे दफ्तर से रानीला बास रोड माइनर के पास ले गए और उसे भागने को कहा। उसने मना किया तो पहले उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया और उसकी आंखों पर और बायें पैर पर घुटने से नीचे पट्टी बांध दी। उसके बाद उसे पैर चौड़े करने को कहा और उसे गोली मार दी।
ये भी पढ़ें; Haryana: हरियाणा सरकार ने सर्द रातों से दी किसानों को राहत, बिजली के समय शेड्यूल में किया बदलाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।