Move to Jagran APP

दादरी जिले में एक सप्ताह में कम हुई संक्रमण की रफ्तार

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने एक बार फिर से लोग

By JagranEdited By: Updated: Fri, 28 May 2021 07:34 PM (IST)
Hero Image
दादरी जिले में एक सप्ताह में कम हुई संक्रमण की रफ्तार

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने एक बार फिर से लोगों को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि पहले जहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे थे। वहीं लॉकडाउन के दौरान पिछले करीब एक सप्ताह से संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। इसके साथ ही अब लोग भी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूक हो रहे हैं। युवा वर्ग में भी वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसी का नतीजा है कि दादरी जिले में महज 26 दिनों में 18-44 आयु वर्ग के 21062 लोग वैक्सीन लगवा कर खुद को सुरक्षा कवच में बांध चुके हैं। युवा वर्ग खुद वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ अपने स्वजनों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिले में अभी तक 60 वर्ष से अधिक आयु के 63 हजार 274 तथा 45-59 आयु वर्ग के 48 हजार 51 लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ऐसे में जिले में वैक्सीनेशन अभियान भी रफ्तार पकड़ता जा रहा है। 16 जनवरी से शुरू हुआ था अभियान

गौरतलब है कि दादरी जिले में बीती 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई थी। अभियान के तहत सबसे पहले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया। वैक्सीनेशन के अगले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। इसमें पुलिस के साथ-साथ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों का भी वैक्सीनेशन किया गया। अभियान के अगले चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों व 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को शामिल किया गया। बाद में सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगानी शुरू की थी। इसी कड़ी में बीती दो मई से दादरी जिले में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। 22544 को लग चुकी वैक्सीन की दोनों डोज

दादरी जिले में अभी तक लोगों को वैक्सीन की एक लाख 41 हजार 724 डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से एक लाख 19 हजार 180 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 22 हजार 544 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। वीरवार को दादरी जिले के 18 स्वास्थ्य केंद्रों पर 1782 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 285 तथा 45 से अधिक आयु के 1497 लोग शामिल थे। विभिन्न श्रेणियों के अनुसार वैक्सीनेशन रिपोर्ट

श्रेणी वैक्सीनेशन करवा चुके

चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी 5117

फ्रंटलाइन वर्कर्स 4164

राजस्व विभाग 218

पुलिस 3840

पंचायती राज विभाग 41

18-44 आयु वर्ग 21062

45-59 आयु वर्ग 48051

60 वर्ष से अधिक आयु 63274

सफलतापूर्वक चल रहा अभियान : डा. आशीष

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. आशीष मान ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में 18 स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक विभाग द्वारा दादरी जिले में वैक्सीन की एक लाख 41 हजार से अधिक डोज लोगों को लगाई जा चुकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।