Haryana News: 20 बेटियों के राष्ट्रीय मुक्केबाजी में पदक पक्के, आज सेमीफाइनल में पदक का रंग बदलने के इरादे से उतरेंगी मैदान में
Haryana News Update नोएडा में चल रही राष्ट्रीय मुक्केबाजी में हरियाणवी मुक्कों ने एक बार फिर से नाम कमाया है। 48 में से 20 हरियाणवी मुक्केबाज बेटियों ने पदक पक्के कर लिए हैं। मंगलवार को ये मुक्केबाज अपने पदक का रंग बदलने के लिए नोएडा की बाक्सिंग रिंग में उतरने को तैयार हैं। सेना की तीन मुक्केबाजों में से दो हरियाणवी हैं।
सेना की तीन मुक्केबाज और तीनों ही सेमीफाइनल में पहुंची
सेना की तीन मुक्केबाजों में से दो हरियाणवी हैं और इनमें 60 किलो में भिवानी की जैस्मिन लंबोरिया और 57 किलो में भिवानी की ही साक्षी चौधरी सेमीफाइनल में खेलेंगी।सेमीफाइनल में साक्षी चौधरी मणिपुर की जैस्समिन लंबोरिया के साथ खेलेंगी
हरियाणा की मुक्केबाजों ने बेहतरीन खेल खेला है। मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबलों में भी ये मुक्केबाज पूरी ऊर्जा के साथ रिंग में उतरेंगी और अपने पदकों का रंग बदल कर खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। नवीन खोखर, कोच, हरियाणा बॉक्सिंग टीम।
मुक्केबाज स्वर्ण पदक जीत कर लौटेंगी-सेना के कोच
यह भी पढ़ें: Haryana: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से चर्चा में आए सिरसा के अनिल ग्रोवर, कपिल शर्मा शो का हिस्सा रह चुके इस शख्स के भाईहरियाणवी बेटियां शानदार प्रदर्शन रही हैं। 48 में से 19 पदक पक्के हो चुके हैं। पदकों का रंग बदलने के लिए मंगलवार को बाक्सिंग रिंग में उतरेंगी। सभी मुक्केबाजों को बहुत बधाई। एडवोकेट राजनारायण पंघाल, प्रवक्ता एवं प्रेरक, हरियाणा बाक्सिंग संघ।