श्रद्धा, आस्था, विश्वास का केंद्र है रोहतक रोड स्थित श्री शिव मंदिर
शिवरात्रि पर्व को लेकर इन दिनों जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी चहल पहल देखी जा रही है। शिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों में तैयारियां की जा रही है। इन दिनों शिव मंदिरों में जल्द सुबह से ही शिवलिग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो जाता है तथा पूजा अराधना साधना का सिलसिला रात तक जारी रहता है। जिले के हर कोने में इन दिनों हर हर महादेव के उद्घोष गूंजते सुनाई देते है। इन्हीं में से एक मंदिर है दादरी के रोहतक रोड पर महिला पुलिस थाना के पास श्री हनुमान मंदिर स्थित श्री शिव मंदिर। इस मंदिर में वैसे तो वर्षभर श्रद्धालु आते जाते रहते है लेकिन श्रावण के महीने में शिव भक्ति की धारा बहती नजर आती है।
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : शिवरात्रि पर्व को लेकर इन दिनों जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी चहल पहल देखी जा रही है। शिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों में तैयारियां की जा रही है। इन दिनों शिव मंदिरों में जल्द सुबह से ही शिवलिग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो जाता है तथा पूजा, अराधना, साधना का सिलसिला रात तक जारी रहता है। जिले के हर कोने में इन दिनों हर हर महादेव के उद्घोष गूंजते सुनाई देते है। इन्हीं में से एक मंदिर है दादरी के रोहतक रोड पर महिला पुलिस थाना के पास श्री हनुमान मंदिर स्थित श्री शिव मंदिर। इस मंदिर में वैसे तो वर्षभर श्रद्धालु आते जाते रहते है लेकिन श्रावण के महीने में शिव भक्ति की धारा बहती नजर आती है। 15 वर्ष पहले हुआ था निर्माण
महिला पुलिस थाना के साथ श्री हनुमान मंदिर के साथ 15 साल पहले श्री शिव मंदिर का निर्माण किया गया था। शिव प्रतिमा के अलावा यहां श्री हनुमान जी व अन्य कई देवी देवताओं की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं। इस मंदिर के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है। मार्ग से गुजरने वाले श्रद्धालु भी यहां मत्था टेक कर आगे निकलते हैं। श्रावण माह में रहती है धूम: मूलचंद