पालड़ी, बालरोड़, जावा, बीजना के ग्रामीण मिले केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत से, स्पेशल गिरदावरी की मांग
जागरण संवाददाता चरखी दादरी गांव पालड़ी बालरोड़ बीजना और जावा से किसानों का एक प्रतिि
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव पालड़ी, बालरोड़, बीजना और जावा से किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के लोधी रोड कार्यालय में पहुंचा। केंद्रीय मंत्री के समक्ष किसानों ने कहा कि पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि ने बाढड़ा हलके के इन गांवों में खेती को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। 25 फरवरी को ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन भी दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मा. अमित बालरोड जिला पार्षद ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने राव इंद्रजीत सिंह से अपील की कि जल्द से जल्द प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। राव इंद्रजीत ने दूरभाष पर दादरी के उपायुक्त प्रदीप गोदारा से बात कर प्रभावित गांवों की स्पेशल गिरदावरी कराने बारे आदेश हैं। इस मौके पर रणजीत पंच पालड़ी, महेंद्र सिंह बालरोड़, डा. राजपाल बालरोड़, महेंद्र सिंह थानेदार बालरोड़, मा. सुरेश, आशीष बालरोड़, सागर बालरोड़, डा. विनोद जावा भी उपस्थित रहे। ये रहे मौजूद
गांव पालड़ी के पूर्व सरपंच कैलाश, राजेंद्र खोला, अनिल यादव, जगमोहन, रविद्र यादव, आजाद यादव, सुरेश शर्मा, देवेंद्र यादव, श्रवण बीजणा, ममता यादव, भंवर सिंह इत्यादि ने भी सरकार से ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवा कर मुआवजा देने की मांग की है। कैलाश पालड़ी ने कहा कि फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में भारी ओलावृष्टि के चलते बधवाना, चांगरोड़, बालरोड़, जावा, बीजणा, पालड़ी, खुर्द माई में किसानों की सभी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों की मेहनत मिट्टी में मिल गई है। ऐसे में किसान की परेशानियां बढ़ रही हैं। कबूल जावा, महेंद्र जावा, भीम, सुदेश इत्यादि ने कहा कि पूरी लागत से किसानों ने फसलें लगाई थी। अब ओलावृष्टि से सब कुछ नष्ट हो गया। ऐसे में किसानों के सामने आर्थिक समस्याएं भी बढ़ रही हैं। किसानों को राहत देने के लिए जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाना चाहिए।