Vinesh Phogat: 'अब कोई गुंजाइश ही नहीं बची', विनेश की अपील खारिज होने पर चाचा महावीर फोगाट का छलका दर्द
महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से ओलंपिक मैच में अयोग्य घोषित हुईं रेसलर विनेश फोगाट की सीएएस ने याचिका खारिज कर दी। इस पर उनके चाचा और ताऊ महावीर फोगाट का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद नहीं थी ऐसा फैसला आएगा अब कोई गुंजाइश नहीं रही। विनेश 17 तारीख को एयरपोर्ट आएगी यहां हम उसका एक गोल्ड मेडल विजेता की तरह स्वागत करेंगे।
महावीर फोगाट की आई प्रतिक्रिया
#WATCH चरखी दादरी, हरियाणा: विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, "हमें पूरी उम्मीद थी कि फैसला हमारे हक में आएगा लेकिन CAS ने जो फैसला कर दिया उसके बाद कोई गुंजाइश नहीं रही। विनेश 17 तारीख को एयरपोर्ट आएगी, हम उसका गोल्ड मेडल विजेता जैसा स्वागत करेंगे। हम उसे समझाएंगे। हमारी… pic.twitter.com/3gmFw0m8Pc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2024
"हमें पूरी उम्मीद थी कि फैसला हमारे हक में आएगा लेकिन CAS ने जो फैसला दिया उसके बाद कोई गुंजाइश नहीं रही। विनेश 17 तारीख को एयरपोर्ट आएगी, हम उसका गोल्ड मेडल विजेता जैसा स्वागत करेंगे। हम उसे समझाएंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि उसे 2028 ओलंपिक के लिए तैयार करें"
कुश्ती से लिया संन्यास
गौरतलब है कि महावीर फोगाट कह तो रहे हैं कि विनेश को ओलंपिक 2028 के लिए तैया करेंगे। लेकिन वह कुश्ती संन्यास का एलान कर चुकी है। उन्होंने आठ एक्स पर लिखा था...मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी