Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vinesh Phogat: 'अब कोई गुंजाइश ही नहीं बची', विनेश की अपील खारिज होने पर चाचा महावीर फोगाट का छलका दर्द

महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से ओलंपिक मैच में अयोग्य घोषित हुईं रेसलर विनेश फोगाट की सीएएस ने याचिका खारिज कर दी। इस पर उनके चाचा और ताऊ महावीर फोगाट का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद नहीं थी ऐसा फैसला आएगा अब कोई गुंजाइश नहीं रही। विनेश 17 तारीख को एयरपोर्ट आएगी यहां हम उसका एक गोल्ड मेडल विजेता की तरह स्वागत करेंगे।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 15 Aug 2024 01:42 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट (एजेंसी)

एएनआई, भिवानी। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अब कोई मेडल नहीं मिलेगा। कोर्ट ऑफ एट्रिब्यूशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के विरुद्ध दर्ज याचिका खारीज कर दी। सिल्वर मेडल पाने की आखिरी उम्मीद सीएएस पर ही टिकी थी, जिसके फैसले आने के बाद वो आशा भी न रही।

महावीर फोगाट की आई प्रतिक्रिया

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2024

याचिका खारीज होने पर विनेश फोगाट के चाचा और कोच महावीर फोगाट का रिएक्शन सामने आया है। महावीर फोगाट ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि फैसल विनेश के हित में ही आएगा मगर ऐसा नहीं हुआ। महावीर ने कहा...

"हमें पूरी उम्मीद थी कि फैसला हमारे हक में आएगा लेकिन CAS ने जो फैसला दिया उसके बाद कोई गुंजाइश नहीं रही। विनेश 17 तारीख को एयरपोर्ट आएगी, हम उसका गोल्ड मेडल विजेता जैसा स्वागत करेंगे। हम उसे समझाएंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि उसे 2028 ओलंपिक के लिए तैयार करें"

कुश्ती से लिया संन्यास

गौरतलब है कि महावीर फोगाट कह तो रहे हैं कि विनेश को ओलंपिक 2028 के लिए तैया करेंगे। लेकिन वह कुश्ती संन्यास का एलान कर चुकी है। उन्होंने आठ एक्स पर लिखा था...

मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी

पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल मैच में विनेश फोगाट का 100 ग्राम वजन अधिक पाया गया। जिसके बाद उन्हें मुकाबले से अयोग्य घोषित कर दिया। इससे एक दिन पहले उन्होंने सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था।

यह भी पढ़ें- 'मेडल 15-15 रुपये में खरीद लेना', Vinesh Phogat की अर्जी खारिज होने पर Bajrang Punia समेत फैंस ने जताई नाराजगी

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर