Vinesh Phogat: 'फैसला हमारे हक में आएगा', विनेश की अपील पर सुनवाई से पहले बोले चाचा महावीर फोगाट
खेल पंचाट की अदालत में आज विनेश फोगाट के मामले की सुनवाई होगी। इस क्रम में विनेश के चाचा और कोच महावीर फोगाट (Mahaveer Phogat) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हमारी उम्मीदें बढ़ गई हैं हमें विश्वास है कि अदालत हमारे पक्ष में सुनवाई करेगी। विनेश (Vinesh Phogat) रजत पदक की हकदार है उसे यह मिलना चाहिएष
#WATCH | Charkhi Dadri, Haryana: On Court of Arbitration for Sports to hear today Vinesh Phogat's plea against her disqualification, Vinesh Phogat's uncle Mahavir Phogat says, "Our hopes have increased and we hope that the court will give a decision in our favour. The federation… pic.twitter.com/1MBgfs13ce
— ANI (@ANI) August 9, 2024
ज्ञात हो कि विनेश को मंगलवार पेरिस फाइनल कुश्ती प्रतियोगिता (50 किलोग्राम) से इसलिए अयोग्य ठहरा दिया गया, क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था। जिसके बाद विनेश ने सीएएस में केस दर्ज किया है। सीएएस में आज दोपहर भारतीय समयानुसार 12 बजकर 30 मिनट पर सुनवाई होगीकोर्ट जो भी फैसला देगा हमारे हक में आने की पूरी संभावना है, महासंघ ने एक बढ़िया वकील नियुक्त किया है, वह बढ़िया वकालत करता है। हमें उम्मीद है फैसला हमारे हाथ में आएगा। विनेश सिल्वर मेडल तक गई है तो उसे अब वह मिलना चाहिए, इससे सभी भारतवासियों को खुशी होगी।