नवगठित बाढड़ा नगरपालिका की मतदाता सूची 20 जून तक बनाई जाएगी
नवगठित बाढड़ा नगरपालिका की मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयुक्त की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार यह कार्यक्रम 21 अप्रैल से 20 जून तक चलाया जाएगा।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 12:09 AM (IST)
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: नवगठित बाढड़ा नगरपालिका की मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयुक्त की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार यह कार्यक्रम 21 अप्रैल से 20 जून तक चलाया जाएगा। नगराधीश व उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक जनवरी, 2022 को आधार तिथि मानकर बाढड़ा नगरपालिका क्षेत्र में 18 साल की आयु पार कर चुके युवाओं के वोट बनाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि नगरपालिका की मतदाता सूची तैयार करने के लिए बाढड़ा एसडीएम डा. संजय सिंह को संशोधित अधिकारी तथा तहसीलदार बंसीलाल को अतिरिक्त संशोधित अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये दोनों मतदाता सूची को लेकर आने वाले दावे और आपत्तियों का निपटारा करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल से 11 मई तक निर्वाचन आयोग की ओर से पांच जनवरी 2022 को प्रकाशित की गई मतदाता सूची का नगरपालिका क्षेत्र में वितरण किया जाएगा। इसके बाद 12 मई को नगरपालिका के हर एक वार्ड की प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदाताओं से 18 मई तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने बताया कि तदोपरांत 31 मई तक एसडीएम बाढड़ा प्राप्त हुए दावे और आपत्तियों का निपटारा करेंगे। एसडीएम के निर्णय से कोई संतुष्ट नहीं है तो उसके खिलाफ आम नागरिक अतिरिक्त उपायुक्त दादरी के कार्यालय में एक जून से अपील कर सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त नौ जून तक सभी अपील की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाएंगे। इसके पश्चात 20 जून को बाढड़ा नगरपालिका की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा और उसी के आधार पर भविष्य में नगरपालिका का चुनाव करवाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।