Haryana Weather News: गर्म हवाएं चलने से जनजीवन प्रभावित, बाजारों में पसरा सन्नाटा; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
हरियाणा में फिलहाल गर्मी से कोई राहत मिलता नहीं दिख रहा है। दिन के साथ रात में भी गर्मी का असर है। दादरी में अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अस्पतालों में मौसम से जुड़ी बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। बाजारों में हर तरफ सन्नाटा पसरा रहता है।
जागरण संवाददाता,चरखी दादरी। जून माह का पहला सप्ताह गुजरने के बाद भी गर्मी व उमस से आमजन को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। अब दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी 33 डिग्री बने रहने से गर्म हवाओं का असर दिखाई दे रहा है।
हालांकि पहले कहा जा रहा था कि जून के पहले सप्ताह में बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिल सकती है लेकिन अभी तक जिले में कहीं भी बारिश ना होने से मौसम का मिजाज असहनीय बना हुआ है।
बाजारों में हर तरफ पसरा सन्नाटा
दादरी जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से गर्म हवाएं चलने के साथ साथ भारी उमस के चलते आमजन को खासी परेशानियों से गुजरना पड़ा। बाजारों में प्रतिकूल मौसम के चलते कारोबार, व्यापार, कामधंधों पर असर दिखाई दिया।सुबह, शाम नगर के बाजारों में खरीददार दिखाई दिए। लेकिन दोपहर 11 बजे से शाम पांच बजे तक हर तरफ सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। जानकारों का कहना है कि अगले तीन-चार रोज तक दिन व रात के तापमान में कमी आने के आसार नहीं हैं। इसके बाद जिले में संभावित बूंदाबांदी व वर्षा से कुछ राहत मिल सकती है।
भीषण गर्मी में बढ़ी शीतल पेयजल पदार्थों की मांग
मौसम के मिजाज के मुताबिक इन दिनों दादरी नगर के बाजारों में कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम, कुल्फा, गन्ने के जूस, फलों के जूस इत्यादि की मांग बढ़ी हुई है। इसके अलावा कई स्थानों पर ठंडाई, बेलगिरी, नींबू पानी की स्टालों पर भी भीड़ देखी जा सकती है।नगर के लाला लाजपत राय चौक, मेन बाजार, हीरा चौक, रोज गार्डन के बाहर इत्यादि स्थानों पर तो रात्रि 10 बजे तक खाने पीने के व्यंजनों, शीतल पेयजल पदार्थों की स्टालों पर भीड़ देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Haryana News: अमित शाह के फेंके जाल में फंसकर भ्रमित हो गए दुष्यंत चौटाला के वोटर, JJP ने असेंबली चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।