'देश आपका ऋणी रहेगा, संघर्ष को सदियों तक याद रखेंगे', बहन विनेश के संन्यास लेने के बाद गीता फोगाट ने की तारीफ
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कुश्ती से अलविदा कह दिया है। इसके बाद उनकी बहन गीता फोगाट ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया है। गीता ने लिखा कि आपके संन्यास लेने से पूरा देश दुखी है। लेकिन आपके संघर्ष और जुनून को सदियों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आप महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं।
पेरिस ओलंपिक में नहीं मिली सफलता
रेसलर विनेश फोगाट गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में अयोग्य घोषित होने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने का एलान किया। फोगाट ने आज सुबह एक्स पर लिखा...मां कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई। मुझे माफ कर देना, तुम्हारा सपना और मेरी हिम्मत टूट गई। अब मुझमें और ताकत नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं हमेशा आप सभी की माफी के लिए ऋणी रहूंगी।
गौरतलब है कि फोगाट ने मंगलवार रात सेमीफाइनल में क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन लोपेज़ को 5-0 से हराया था। उन्हें स्वर्ण पदक के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ मुकाबला करना था, लेकिन बुधवार को वजन सीमा ज्यादा होने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।बहन विनेश आपने देश के लिए जो किया है, उसके लिए हम हमेशा आपके ऋणी रहेंगे। आपका जुनून और संघर्ष सदियों तक याद रखा जाएगा। आप सभी लड़कियों के लिए एक आदर्श हैं। आपका इस तरह कुश्ती को अलविदा कहना पूरे परिवार और पूरे देश के लिए बहुत दुखद है।
पीटी उषा का रिएक्शन भी आया सामने
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और निराश हूं। मैं यहां विनेश से मिलने आई थी, वह शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से ठीक है।
मानसिक रूप से वह निराश है। हमारा सहयोगी स्टाफ उसके साथ है और उसका वजन कम करने में उसकी पूरी मदद करने की कोशिश कर रहा है।