Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पहली मेरिट सूची से 40 प्रतिशत सीट पर हुए दाखिले

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से संबंधित महाविद्यालयों में स्नातक कोर्स के लिए दाखिला प्रक्रिया चालू है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 16 Aug 2022 09:09 PM (IST)
Hero Image
पहली मेरिट सूची से 40 प्रतिशत सीट पर हुए दाखिले

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से संबंधित महाविद्यालयों में स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए पहली मेरिट सूची में शामिल होने वाले छात्रों के पास मंगलवार फीस भुगतान का अंतिम दिन था। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में करीब 35 से 40 प्रतिशत सीट पर दाखिले हो गए हैं। आखिरी दिन जिले के सभी महाविद्यालयों में खासी संख्या में छात्र पहुंचे और जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर सीट पक्की की।

इस बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन है। निजी महाविद्यालयों को छोड़कर राजकीय महाविद्यालयों में फीस भुगतान का सिस्टम आनलाइन किया गया है।

अब 19 को जारी होगी दूसरी मेरिट सूची

पहली मेरिट सूची के बाद अब छात्रों को दूसरी मेरिट सूची जारी होने का इंतजार हैं, जो कि 19 अगस्त को जारी होगी। इसमें शामिल होने वाले छात्र 23 अगस्त तक फीस भुगतान कर अपनी सीट सुनिश्चित कर सकेंगे। इसके बाद कालेज स्तर पर काउंसिलिग जरिये रिक्त सीटों को भरा जाएगा। यूपीआइ में कुछ परेशानी आ रही थी। अंतिम दिन को देखते हुए छात्रों को कालेज का अकाउंट नंबर दे दिया। छात्रों ने फीस भुगतान करने के बाद रसीद दिखाकर अपना दाखिला सुनिश्चित किया ।

-डा.एमके गुप्ता, प्राचार्य, नेहरू कालेज

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें