पीएम के जय अनुसंधान को भी है सार्थक करेगा अमृता अस्पताल
मुख्य संस्करण के लिए पीएम के जय अनुसंधान को भी है सार्थक करेगा अमृता अस्पताल
By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 09:28 PM (IST)
पीएम के जय अनुसंधान को भी है सार्थक करेगा अमृता अस्पताल
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 में निर्मित अमृता अस्पताल न केवल दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जय अनुसंधान विजन को भी सार्थक करेगा। पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद जब अस्पताल में विभिन्न सुविधाएं देखी, तो उन्हें माता अमृतानंदमयी व अस्पताल के मेडिकल निदेशक डा.संजीव के सिंह ने अनुसंधान संबंधी जानकारी भी दी। डा.संजीव के अनुसार यहां पर कृत्रिम सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा। लोगों को पेटेंट-केंद्रित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के अलावा, अत्याधुनिक शोध पर विशेष ध्यान रहेगा। इसके लिए अस्पताल की सातवीं मंजिल पर विभिन्न डोमेन से संबंधित कई सेगमेंट होंगे। अनुसंधान खंड में किडनी, कृत्रिम, इंटीग्रेटिड मेडिसन पर अनुसंधान होगा। अस्पताल के बेसमेंट में छोटे पशुओं की प्रयोगशाला, पहली मंजिल पर एक बायोरपोजिटरी स्थापित की गई है, जहां रोगियों के रक्त व अन्य नमूने नाइट्रोजन बैंक में लंबी अवधि तक रखे जा सकेंगे। इसके अतिरक्ति एक बड़ी क्षमता वाला इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप(लगभग 15 टन वजन), विश्व स्तर पर प्रमुख शोध की प्रदर्शनी, विशेष ग्रेड ए से डी जीएमपी (माल निर्माण अभ्यास) प्रयोगशालाएं, एआइ और मशीन लर्निंग के साथ जैव सूचना विज्ञान, एकीकृत अनुसंधान शामिल होंगे। बता दें कि 133 एकड़ में फैले अस्पताल परिसर में 2600 बेड होंगे। पहले चरण में 550 बेड के साथ इसकी शुरुआत हो रही है। अगले दो साल में 750 और फिर एक हजार बेड होंगे। इस तरह कुल 2600 बेड तक अस्पताल का विस्तार होगा और इसमें 534 क्रिटिकल केयर बेड होंगे। अब उद्घाटन के बाद 25 अगस्त से इसमें उपचार संबंधी सुविधाएं शुरू हो जाएंगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।