Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अपना घर के पास दिखेगा कुंभ द्वार

जासं, फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले की तैयारियों के लिए उत्तर प्रदेश के कारीगरों ने मोर्चा स

By JagranEdited By: Updated: Sun, 14 Jan 2018 09:36 PM (IST)
Hero Image
अपना घर के पास दिखेगा कुंभ द्वार

जासं, फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले की तैयारियों के लिए उत्तर प्रदेश के कारीगरों ने मोर्चा संभाल लिया है और अगले दो सप्ताह में मेला परिसर यूपी के रंग में दिखाई देने लगेगा। इस बार हरियाणा का अपना घर के पास ही थीम स्टेट उत्तर प्रदेश का कुंभ द्वार बनाया जाएगा। मेले में 150 शिल्पकार अपनी बेहतरीन कारीगरी का प्रदर्शन करेंगे।

यूपी की क्षेत्रीय मेला अधिकारी अंजू चौधरी ने बताया कि कुल 150 स्टॉल उत्तर प्रदेश के लिए अलॉट किए गए है, जिनमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय पुरस्कार विजेता शिल्पकारों की नायाब कारीगरी से रूबरू होने का मौका दर्शकों को मिलेगा। इनमें बनारसी सिल्क, लखनवी चिकन वर्क, आगरा का मारबल इनले वर्क, भदोही के प्रसिद्ध कारपेंटरों के अलावा भी अद्भुत कारीगरी देखने को मिलेगी। मेले के स्थानीय अधिकारी राजेश जून ने बताया कि मेला सजावट का जिम्मा कोलकाता की कंपनी को दिया गया है और उन्होंने अपना कार्य शुरु कर दिया है। मेले में दर्शकों को फूड कोर्ट की चढ़ाई चढ़ने के लिए पुराने उबड़ खाबड़ मिट्टी की पगडंडियों की जगह कही सीढि़यां तो कहीं सीमेंटेड से बने रास्ते तैयार किए जा रहे हैं। परिसर में चल रहा कार्य अगले 10-12 दिनों तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद एक सप्ताह तक सजावट का कार्य शुरू होगा।