Move to Jagran APP

शतरंज में बालकों की टीम पहले स्थान पर

पानीपत में संपन्न हुई एसजीएफआइ राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में औद्योगिक नगरी की अंडर-14 टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बालकों की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं बालिकाओं की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस प्रदर्शन के आाधर पर एक बालक का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 10 से 12 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 13 Oct 2018 02:00 PM (IST)
Hero Image
शतरंज में बालकों की टीम पहले स्थान पर

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : पानीपत में संपन्न हुई एसजीएफआइ राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में औद्योगिक नगरी की अंडर-14 बालकों की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं बालिकाओं की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस प्रदर्शन के आधार पर एक बालक का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 10 से 12 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी।

जानकारी देते हुए सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी (खेल) हरबीर अधाना ने बताया कि बालकों की टीम में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 के कृष्णा बजाज, कनिष्क बजाज, एमवीएन सेक्टर-17 के प्रियांश अरोड़ा और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल चार्मवुड के राघव मित्तल शामिल थे। इनमें से कृष्णा बजाज का चयन दादर नगर हवेली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इनके अलावा बालिकाओं की टीम में एमवीएन सेक्टर-17 की देवांशी अग्रवाल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल की याशना वैष्णवी, कारमेल कॉन्वेंट स्कूल की ईशी मिंज, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की नव्या अरोड़ा और अरावली इंटरनेशनल स्कूल की अक्षिता मित्तल टीम में शामिल रहीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।