जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: एनआइटी-3 नेहरू कॉलोनी निवासी संजय की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस ने तीन आरोपित गिरफ्तार किए हैं। इनमें सलीम, उसका पिता फजरूद्दीन और पड़ोसी सुमित शामिल है। तीनों को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उधर संजय का शव पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआइ भेजा गया है। सलीम ने पुलिस को बताया है कि संजय ने करीब एक साल पहले उसकी बहन से प्रेम विवाह किया था। करीब 11 महीने साथ रहने के बाद उसे छोड़ दिया था। इस कारण वह बदला लेना चाहता था। हत्या की योजना उसके पिता फजरुद्दीन ने बनाई। योजना में सलीम के अलावा मोहम्मद अली व सुमित को भी शामिल किया गया। 16 अगस्त को सलीम, मोहम्मद अली व सुमित संजय को शराब पिलाने के बहाने पहाड़ी में ले गए। वहां उस्तरा से गला रेतकर हत्या कर दी और शव वहीं फेंककर चले आए। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मोहम्मद अली की गिरफ्तारी बकाया है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 22 Aug 2018 08:36 PM (IST)
जासं, फरीदाबाद : एनआइटी-3 नेहरू कॉलोनी निवासी संजय की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस ने तीन आरोपित गिरफ्तार किए हैं। इनमें सलीम, उसका पिता फजरूद्दीन और पड़ोसी सुमित शामिल है। तीनों को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उधर, संजय का शव पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआइ भेजा गया है। सलीम ने पुलिस को बताया है कि संजय ने करीब एक साल पहले उसकी बहन से प्रेम विवाह किया था। करीब 11 महीने साथ रहने के बाद उसे छोड़ दिया था। इस कारण वह बदला लेना चाहता था। हत्या की योजना उसके पिता फजरुद्दीन ने बनाई। योजना में सलीम के अलावा मोहम्मद अली व सुमित को भी शामिल किया गया। 16 अगस्त को सलीम, मोहम्मद अली व सुमित संजय को शराब पिलाने के बहाने पहाड़ी में ले गए। वहां उस्तरा से गला रेतकर हत्या कर दी और शव वहीं फेंककर चले आए। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मोहम्मद अली की गिरफ्तारी बकाया है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।