राजा नाहर ¨सह महल हेरिटेज होटल ने दर घटाई
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़: राजा नाहर ¨सह महल हेरिटेज होटल प्रबंधन ने शादियों के मौसम
By JagranEdited By: Updated: Tue, 14 Nov 2017 06:40 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़: राजा नाहर ¨सह महल हेरिटेज होटल प्रबंधन ने शादियों के मौसम को देखते हुए अपनी दरों में कमी की है। दरें घटाने से अब लोगों द्वारा शादी-विवाह, जन्म दिन पार्टियों का आयोजन करने की उम्मीद जगी है। महल में शादी-विवाह समारोह आयोजित करने की दर ज्यादा होने के कारण लोगों ने इस ओर से मुंह मोड़ा हुआ था।
राजा नाहर ¨सह महल बल्लभगढ़ में पर्यटन विभाग का एक मात्र केंद्र है। यहां पर शादी-विवाह आयोजन करके लोगों को राजसी अंदाज की अनुभूति होती है, लेकिन महल में आयोजन दर बहुत ज्यादा थी। महल का प्रांगण पहले 51 हजार रुपये में बुक किया जाता था। अब प्रांगण की दर घटा कर 48380 रुपये में कार्यक्रमों के लिए बुक की जा रही है। इसी तरह से कमरों का पहले किराया 2797 रुपये प्रति कमरा था। अब कमरों का रेट घटा 2239 रुपये प्रति कमरा कर दिया है। यहां पर आठ कमरे हैं। प्रबंधन ने युवाओं के लिए बार में दोपहर के 12 बजे से शाम के 7 बजे तक हैप्पी हॉवर्स शुरू किए हैं। हमने शादी और विवाह के मौसम को देखते हुए कमरों और प्रांगण के रेटों में कमी है और बार में हैप्पी हॉवर्स शुरू किए हैं। इन रेटों में ही जीएसटी को शामिल किया गया है।
-विजय पोसवाल, प्रबंधक, राजा नाहर ¨सह महल हेरिटेज होटल बल्लभगढ़, पर्यटन विभाग।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।