Move to Jagran APP

अब ग्रेटर फरीदाबाद में भी तीसरी आंख का पहरा

नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद में भी अब तीसरी आंख का पहरा शुरू हो गया है। अभी छह चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। 15 और जगह कैमरे लगाए जाएंगे। लगभग सभी मुख्य चौराहों पर कैमरे लगने के बाद लोगों को राहत मिलेगी।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 20 Jul 2020 07:02 PM (IST)
Hero Image
अब ग्रेटर फरीदाबाद में भी तीसरी आंख का पहरा
प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद : नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद में भी अब तीसरी आंख का पहरा शुरू हो गया है। अभी छह चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। 15 और जगह कैमरे लगाए जाएंगे। लगभग सभी मुख्य चौराहों पर कैमरे लगने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। ग्रेटर फरीदाबाद में पुलिस की मूवमेंट अधिक न होने की वजह से यहां आए दिन बदमाश अपराध कर फरार हो जाते हैं। इसलिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग उठ रही थी। बता दें यहां कैमरे स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगाए गए हैं। बता दें एसआरएस चौक, एडोर चौक, बीपीटीपी चौक, 81-86 का विभाज्य मार्ग, डीपीएस चौक, सेक्टर-86-87 का चौक सहित अन्य मुख्य चौराहे हैं। ऐसे होंगे कैमरे :

स्मार्ट सिटी के तहत लगाए जाने वाले कैमरे खास तरह के हैं। एनपीटी (नंबर प्लेट डिटेक्टर) कैमरे दूर से ही वाहनों की नंबर प्लेट को सेंसर के माध्यम से स्कैन कर लेंगे। चौराहों पर 30 सेकेंड से अधिक समय तक जाम लगने पर इसकी सूचना ऑटोमेटिक सेंटर पर चली जाएगी। चौराहे पर रेड लाइट जंप करने वालों पर नजर रखी जा सकेगी। चेहरा पहचानने वाले कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। रात को दौड़ने वाले वाहनों पर विशेष निगाह रखने वाले कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। एक चौराहे पर 4 से 6 कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि चौराहों के चारों ओर की रिकॉर्डिंग कर नजर रखी जा सके। सुरक्षा के लिए जरूरी

नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद में करीब 1 लाख लोग विभिन्न सोसायटियों में रह रहे हैं। करीब 20 गांव भी सोसायटियों के आसपास हैं। इसलिए बड़ी संख्या में रहने वाले लोगों को इन कैमरों से राहत मिलेगी। वैसे भी ग्रेटर फरीदाबाद में अपराध बढ़ रहा है। यहां आए दिन लूट, झपटमारी सहित मारपीट के मामले सामने आए हैं। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि कैमरे लगने के बाद ऐसे बदमाशों पर नकेल कसी जा सकेगी। यदि कोई बदमाश घटना को अंजाम देता है तो उसे पकड़ना कुछ आसान हो सकेगा। ग्रेटर फरीदाबाद में आबादी बढ़ती जा रही है। साथ ही अपराध में बढ़े हैं। इसलिए यहां लग रहे सीसीटीवी कैमरों से आमजन को राहत मिलेगी। केवल मुख्य चौराहों पर नहीं बल्कि हर चौराहे पर कैमरे होने चाहिए।

-सुरेंद्र सिंह, सेक्टर-85 ए ब्लॉक। बाईपास सहित शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए दिए गए हैं। कुल 1480 कैमरे लगाए जाने हैं। अब ग्रेटर फरीदाबाद में कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन सभी को सेक्टर-20ए स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़ा जा रहा है।

-डॉ. गरिमा मित्तल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।