Move to Jagran APP

बेटियों के नाम से घर के बाहर नेम प्लेट लगाने की मुहिम ला रही रंग

बेटियों के नाम से घर के बाहर नेम प्लेट लगाने की मुहिम रंग ला रही है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 11 Jan 2021 07:31 PM (IST)
Hero Image
बेटियों के नाम से घर के बाहर नेम प्लेट लगाने की मुहिम ला रही रंग

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : बेटियों के नाम से घर के बाहर नेम प्लेट लगाने की मुहिम रंग ला रही है। फरीदपुर गांव के बाद अब बुढ़ैना गांव में भी यह अभियान शुरू कर दिया गया है। सोमवार को एसडीएम जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में गांव में करीब 50 घरों के बाहर बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगवाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन गांव निवासी एवं नगर निगम के वार्ड नंबर 28 से पार्षद नरेश नंबरदार द्वारा किया गया था। पार्षद ने अपने निजी कोष से नेम प्लेट बनवाई हैं। बता दें कुछ दिन पहले फरीदपुर गांव में कई घरों के बाहर नेम प्लेट लगाई जा चुकी हैं। लिगानुपात बढ़ाने की पहल

पार्षद नरेश ने बताया कि सरकार ने बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान चलाया हुआ है। उनके गांव में लिगानुपात कम है। इसलिए जब उनसे अधिकारियों ने बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगाने वाली मुहिम की चर्चा की, तो तुरंत राजी हो गए। उन्होंने बताया कि एसडीएम जितेंद्र कुमार इस अभियान को लेकर गंभीर हैं और उनके मार्गदर्शन में व महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से यह अभियान अब रंग ला रहा है। लोग घर के बाहर बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगवाने में रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मुहिम में ऐसे घरों के बाहर नेम प्लेट लगाई गई, जिन घरों में बेटी का जन्म पिछले दो माह के दौरान हुआ। नेम प्लेट लगने के बाद बेटियों के नाम से घर की पहचान होगी। उन्होंने और एसडीएम जितेंद्र कुमार और बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी मीरा ने 21 जुलाई 2020 को जन्मी हर्षिता के घर के बाहर नेम प्लेट लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर बेटियों के लिए कंबल व खिलौने भी वितरित किए।

इस दौरान हर्षिता की माता वर्षा, दादी मुनेश, सुपरवाइजर सुनीता दहिया, आंगनबाड़ी वर्कर, सहायक भी मौजूद थीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।