Faridabad News: बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की सजा, कोर्ट ने 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया
Faridabad News फरीदाबाद की एक अदालत ने एक व्यक्ति को 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में 20 साल की सजा सुनाई है। आरोपी ने बच्ची को टॉफी देने का लालच देकर आगरा नहर किनारे ले जाकर उसके साथ गलत काम किया था। इस मामले में 15 लोगों की गवाही हुई और 27 तारीख पड़ी हैं।
प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। टॉफी देने के बहाने नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और मारपीट करने के मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हेमराज मित्तल की अदालत ने दोषी को 20 साल की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
आगरा नहर किनारे दिया था वारदात को अंजाम
यह मामला 29 सितंबर 2022 को महिला थाना सेंट्रल में दर्ज कराया गया था। ग्रेटर फरीदाबाद के एक गांव में रहने वाले आकाश ने गांव की ही नौ साल की एक बच्ची को टॉफी देने का लालच दिया।
वह उसे आगरा नहर किनारे झाड़ियों में ले गया। वहां सीवर के बड़े पाइप पड़े हुए थे। इसके अंदर बच्ची के साथ गलत काम किया। रोने पर बच्ची को थप्पड़ मारे और धमकी दी। बाद में उसे उसके घर पर छोड़कर आ गया।
पलवल गई हुई थी बच्ची की मां
शाम को जब बच्ची की मां पलवल से लौटी तो इस घटना का पता चला। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले की सूचना व शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित आकाश को गिरफ्तार कर लिया।15 लोगों की हुई थी गवाही
तब से यह मामला अदालत में विचाराधीन था। अब अदालत ने आकाश को सजा सुनाई व जुर्माना किया है। इस मामले में सरकारी वकील सुरेश चौधरी ने बताया कि 15 लोगों की गवाही हुई थी और 27 तारीख पड़ी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।