Move to Jagran APP

आप कभी न करना ये गलती: डॉक्टर से ठगे 33 लाख, मुनाफे का लालच पड़ा महंगा, बिल्डर के खिलाफ भी दर्ज हुआ मुकदमा; पढ़ें पूरा मामला

फरीदाबाद में डॉक्टर के साथ 33 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। डॉक्टर का आरोप है कि स्टॉक मार्केट में निवेश कराकर मुनाफा करने का लालच देकर उनके साथ ठगी कर ली गई। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर रुपये लेकर प्लाट न देने के मामले में बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Published: Fri, 05 Jul 2024 10:56 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 10:56 AM (IST)
परियाणा के फरीदाबाद में ठगी के दो मामले सामने आए हैं।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। स्टॉक मार्केट में निवेश कराकर मुनाफा करने का लालच देकर 32 लाख 99 हजार रुपये ठग लिए गए। उधर, रुपये लेकर प्लाट न देने के मामले में बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

केस नंबर - 1

सेक्टर-23 के रहने वाले पीड़ित डॉक्टर के. शारदा ने पुलिस से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। डॉक्टर ने बताया कि उनके पास अनजान शख्स ने फोन कर कहा था कि स्टॉक मार्केट में निवेश करने पर मोटा मुनाफा होगा। इसके बाद के शारदा ने निवेश करना शुरू कर दिया।

33 लाख रुपये ठगने का है आरोप

आरोप है कि धीरे-धीरे करके उन्होंने 32 लाख 99 हजार रुपये निवेश कर दिए लेकिन, आरोपितों ने एक पैसा भी रिफंड नहीं किया। शारदा को आरोपितों की की हरकतों पर शक हो गया और उसने और पैसे निवेश करने बंद कर दिए।

पुलिस लोगों से बार-बार करती है ये अपील

वहीं, शारदा ने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बार-बार आमजन से आग्रह कर रही है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बात पर विश्वास ना करें और किसी प्रकार के लालच में नहीं आए।

यह भी पढ़ें- कारगिल के बलिदानी की मां का दर्द, आपबीती सुन एक्शन में आई पुलिस, पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज; पढ़िए पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और लोग इनका शिकार हो रहे हैं। इसलिए लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

केस नंबर - 2

फरीदाबाद में रुपये लेकर प्लाट ने देने वाले बिल्डर के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हुए हैं। थाना ओल्ड फरीदाबाद में चार लोगों सुनील यादव, चरनप्रीत सिंह, राम प्रकाश, हनुमंत ने मुकदमे दर्ज कराए हैं।

इन लोगों से लिए रुपये

एसपीआर रियल टेक मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। सतीश चोपड़ा, पवन गुप्ता, रणवीर सिंह, समर पाल डागर, राम प्रकाश वर्मा का इन पर आरोप है कि इन्होंने लोगों से रुपये ले लिए लेकिन, उन्हें प्लाट नहीं दिए।

यह भी पढ़ें- छत के रास्ते कारोबारी के घर में घुसे चोर, 6 KG सोना और 400 ग्राम चांदी पर किया हाथ साफ; घटना CCTV कैमरों में हुई कैद

बताया गया कि पीड़ित लोग कई महीनों से परेशान घूमते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.