चुनावी रोड शो के दौरान एक दुकानदार प्रत्याशी को डाल रहे थे माला, इतने में गायब हो गया पर्स; लगा हजारों का चूना
पुलिस के मुताबिक 23 मई को मार्केट से रोड शो निकल रहा था। इस दौरान किसी ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में 10 हजार 500 रुपये चांदी का पत्रा व अन्य दस्तावेज थे। पर्स निकालने वाली घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में एक राजनीतिक दल के प्रत्याशी को माला पहनाते समय एक दुकानदार का पर्स गायब हो गया। ओल्ड फरीदाबाद थाने में प्रेम प्रकाश कटारिया ने दी शिकायत में बताया कि उनकी ओल्ड फरीदाबाद की मैन मार्केट में फैंसी साड़ी सेंटर के नाम से दुकान है।
23 मई को मार्केट से रोड शो निकल रहा था। इस दौरान किसी ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में 10 हजार 500 रुपये, चांदी का पत्रा व अन्य दस्तावेज थे। पर्स निकालने वाली घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले के एक घर में चोरी
सेक्टर-58 थाने में गांव जाजरू निवासी सुरेश देवी ने दी शिकायत में बताया कि 22 मई की रात किसी ने उनके घर में चोरी कर ली। घर से सोने-चांदी के आभूषण सहित सात हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।