Move to Jagran APP

Faridabad News: कार की टक्कर से हाईवे पार कर रही महिला की मौत, गाड़ी पर लगा था पुलिस का स्टीकर

फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई। महिला हाईवे पार कर रही थी तभी एक पुलिस स्टिकर लगी कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे को देखने के चक्कर में तीन अन्य कार आपस में टकरा गईं। हाईवे पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा।

By Parveen Kaushik Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 03 Nov 2024 03:49 PM (IST)
Hero Image
हादसा देखने के चक्कर में हाईवे पर क्षतिग्रस्त हुई कार और पीछे लगा जाम। सौ. वाहन चालक
प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। टूटी ग्रिल से हाईवे पार कर रही एक महिला को पुलिस का स्टिकर लगी कार ने टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर कार छोड़कर चालक फरार हो गया।

पुलिस ने महिला के शव को बादशाह खान अस्पताल में पहुंचाया। कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर हाईवे पर इस हादसे को देखने के चक्कर में एक के बाद एक तीन कार आपस में टकरा गई। इनमें सवार लोगों को हल्की चोटें आई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

आपस में भिड़े कार चालक

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो कार के एयरबैग तक खुल गए। बाद में कार चालक एक-दूसरे का दोष बताकर भिड़ गए। पुलिस ने मौके पर आकर लोगों को शांत किया। बता दें हाईवे पर काफी देर तक यातायात प्रभावित हो गया था। हाईवे किनारे सरपंच कॉलोनी में द्रौपदी परिवार सहित रहती थी। वह हाईवे को पार कर रही थी।

चालक कार छोड़कर हो गया फरार

हाईवे के बीच में लगी लोहे की ग्रिल जगह-जगह टूटी हुई है। इनमे से लोग आर-पार निकल जाते हैं। ऐसी ही टूटी ग्रिल से द्रौपदी निकलकर दूसरी ओर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई। उछलकर दूर गिरी और सिर में चोट लगी। कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया। उधर चालक कार छोड़कर फरार हो गया। महिला का शव हाईवे के बीचों-बीच पड़ा था।

ग्रिल के पास लोग तमाशबीन थे। इसी चक्कर में एक कार चालक कार के ब्रेक मारकर हादसा देखने लगा। उसके पीछे कार उसकी कार से टकरा गई। तीसरी कार भी इसी तरह टकरा गई।

तीनों कार में परिवार सहित लोग सवार थे। एक बच्चे की नाक से खून भी निकल रहा था। जबकि महिलाओं को सिर व अन्य जगह चोटें लगी। अब चालक इस हादसे के लिए एक-दूसरे की गलती बताने लगे और हाथापाई की। पुलिस ने आकर बीच-बचाव किया। सभी की कार साइड में कराई और यातायात सुचारू रूप से चलवाया।

खतरनाक है हाईवे पार करना

काफी हादसे हाईवे पार करने के दौरान हुए हैं। इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं। यहां लोगों ने हाईवे के बीच में लगी लोहे की ग्रिल को काटा हुआ है तो कई जगह से यह चोरी हो गई है। एनएचएआई की ओर से इसे बार-बार लगा दिया जाता है, लेकिन स्थानीय दुकानदार हाईवे पार करने के लिए इसे फिर से काटकर रास्ता बना लेते हैं।

इसी जगह से लोग आते-जाते हैं और वाहनों की चपेट में आ जाते हैं। जबकि हाईवे पर जगह-जगह फुट ओवरब्रिज भी बनाए जा चुके हैं लेकिन लोग सीढ़ियां चढ़ने के चक्कर में इसका प्रयोग नहीं करते।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।