Move to Jagran APP

Murder: ऑटो चालक को पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तारी के लिए हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

Murder in Faridabad हरियाणा के फरीदाबाद में एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही हत्यारे कार चालक की तलाश में दबिश शुरू कर दी है। जानिए पूरा मामला क्या है?

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 02 Aug 2024 01:50 PM (IST)
Hero Image
फरीदाबाद में एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एक युवक ने कार से टच होने के बाद ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मुजेसर थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया कि कार चालक की पहचान हो गई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।

थाने में नगला एनक्लेव पार्ट 2 में रहने वाली नीरज देवी ने दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई बंटी कुमार अलीगढ़ में रहता था। वह यहां कुछ दिन पहले आया था। वह ऑटो किराए पर लेकर चलता था। 

कार से टकरा गया था ऑटो

बताया कि गुरुवार को उसका भाई ऑटो लेकर घर से निकला, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया। उसने नगला चौक पर पता किया तो वहां साथी ऑटो चालकों ने बताया कि देर शाम उसके भाई का ऑटो एक कार से टकरा गया था। कार सवार ने उसके भाई के साथ मारपीट की। आसपास के लोगों ने उसे छुड़ाया।

इसके बाद उसका भाई ऑटो लेकर पाली की तरफ जाने लगा। कार चालक ने उसका पीछा किया और फिर दोबारा उसके साथ मारपीट की। भाई का ऑटो छीन कर ले गया। उसका भाई वही पर घायल पड़ा रहा।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: MBBS की छात्रा को दोस्त ने दिया तीसरी मंजिल से धक्का, हुई मौत; पीड़िता की मां ने आरोपी पर लगाए गंभीर आरोप

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

वहीं, आसपास के लोगों ने उसके भाई को बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। कार सवार गांव नवादा निवासी रोहित है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

उधर, मृतक के शव की शिनाख्त उसकी बहन नीरज को बुलाकर कराई गई। मुजेसर थाना प्रभारी दर्पण सिंह ने बताया कि आरोपित 24 साल का है। वह स्नातक का छात्र है। उससे वारदात में प्रयोग कार बरामद की जाएगी। मृतक के शव का पोस्टमार्ट कराकर उसके स्वजन को सौंप दिया है।

भाभी-बच्चों का क्या होगा

बंटी की बहन नीरज ने बताया कि घर में भाई की कमाने वाला था। उसकी पत्नी सुन व बोल नहीं सकती है। तीन  छोटे बच्चे हैं और चौथा होने वाला है। अब वह कैसे अपने बच्चों को पालेगी। उसके सामने तो बड़ा संकट आ गया है। बंटी के साथ हुई घटना भी उसे इशारे से बताई गई है।

जागरण सुझाव

- वाहन चलाते समय संयम बरतना चाहिए।

- यदि अन्य वाहन से आपके वाहन को कोई टक्कर मार दे तो शांत होकर बात करें।

- मारपीट की नौबत कतई नहीं आनी चाहिए।

- यदि अधिक नुकसान है तो गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस को सूचित करें।

- कानून हाथ में कतई न लें।

- वाहन चलाते समय आगे चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाकर चलें।

यह भी पढ़ें- कातिल हर दिन चढ़ता था नया पहाड़, यशश्री शिंदे हत्याकांड में पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।