Murder: ऑटो चालक को पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तारी के लिए हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस
Murder in Faridabad हरियाणा के फरीदाबाद में एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही हत्यारे कार चालक की तलाश में दबिश शुरू कर दी है। जानिए पूरा मामला क्या है?
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एक युवक ने कार से टच होने के बाद ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मुजेसर थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि कार चालक की पहचान हो गई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।थाने में नगला एनक्लेव पार्ट 2 में रहने वाली नीरज देवी ने दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई बंटी कुमार अलीगढ़ में रहता था। वह यहां कुछ दिन पहले आया था। वह ऑटो किराए पर लेकर चलता था।
कार से टकरा गया था ऑटो
बताया कि गुरुवार को उसका भाई ऑटो लेकर घर से निकला, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया। उसने नगला चौक पर पता किया तो वहां साथी ऑटो चालकों ने बताया कि देर शाम उसके भाई का ऑटो एक कार से टकरा गया था। कार सवार ने उसके भाई के साथ मारपीट की। आसपास के लोगों ने उसे छुड़ाया।इसके बाद उसका भाई ऑटो लेकर पाली की तरफ जाने लगा। कार चालक ने उसका पीछा किया और फिर दोबारा उसके साथ मारपीट की। भाई का ऑटो छीन कर ले गया। उसका भाई वही पर घायल पड़ा रहा।
यह भी पढ़ें- Maharashtra: MBBS की छात्रा को दोस्त ने दिया तीसरी मंजिल से धक्का, हुई मौत; पीड़िता की मां ने आरोपी पर लगाए गंभीर आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।