Move to Jagran APP

एशिया की सबसे ऊंची बैठे हनुमान जी की मूर्ति हरियाणा के इस जिले में मौजूद, Delhi-NCR के भक्तों का लगता है तांता

दिल्ली एनसीआर में रह रहे भगवान हनुमान जी के भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। एशिया में सबसे ऊंची हनुमान जी(Asias tallest Hanuman statue) की बैठी अवस्था में मूर्ति दिल्ली से सटे हरियाणा जिले के फरीदाबाद में बनी है। अगर इसकी लोकेशन की बात करें तो यह मूर्ति अरावली पहाड़ियों के बीच गुरुग्राम रोड पर मौजूद है। यहां पर हर मंगलवार-शनिवार को भक्तों का तांता लगता है।

By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 29 Jan 2024 11:25 AM (IST)
Hero Image
Faridabad News: एशिया में सबसे ऊंची हनुमान जी की बैठी मूर्ति।
डिजिटल डेस्क, फरीदाबाद। दिल्ली एनसीआर में रह रहे भगवान हनुमान जी के भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। एशिया में सबसे ऊंची हनुमान जी की बैठी अवस्था में मूर्ति दिल्ली से सटे हरियाणा जिले के फरीदाबाद में बनी है।

मूर्ति की ऊंचाई लगभग 111 फीट

आपको बता दें कि इस मूर्ति की ऊंचाई करीब 111 फीट बताई गई है। यह जगह हनुमान तीर्थ स्थल के तौर पर प्रसिद्ध है। अगर इसकी लोकेशन की बात करें तो यह मूर्ति अरावली पहाड़ियों के बीच गुरुग्राम रोड पर मौजूद है।

मंगलवार और शनिवार को लगती भक्तों की भारी भीड़

हनुमान जी का दिन मंगलवार और शनिवार को यहां पर भक्तों का तांता लगता है। लोगों में ऐसी मान्यता है कि यहां आया हुआ कोई भी भक्त निराश होकर नहीं जाता। संकटमोचक हनुमान उसकी सभी संकटों को हर लेते हैं। यहां पर आए हुए हर भक्तों के बीच एक अलग ही उत्साह, जोश और उम्मीद की भावना देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें: Budget 2024: बढ़ेगा हरियाणा के बजट का आकार, अंत्योदय और गरीब कल्याण पर बरसेगा पैसा; इस दिन से शुरू हो सकता है बजट सत्र

सालों तक चला निर्माण कार्य

ये तो हो गई श्रद्धा की बात अगर अब इसके निमार्ण की बात की जाए तो इस मूर्ति का निर्माण कार्य साल 2010 में शुरू हुआ था जो 2017 तक चला। इसे बनाने में राजस्थान के कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।

इस मूर्ति को देखने और इसके दर्शन करने वाले लोगों में दिल्ली एनसीआर के लोग सबसे ज्यादा होते हैं। यह मूर्ति अरावली के घने जंगलों के बीच स्थित है। ये वही जगह है जहां पर लोग कभी आने से पहले दस बार सोचते थे।

यह भी पढ़ें: Rohtak News: CM मनोहर लाल पहुँचे अपने गाँव बनियानी, पैतृक घर में अब बच्चों के लिए बनेगी ई-लाईब्रेरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।