Move to Jagran APP

न माया मिली न राम! चोरों से हुई एक गलती, ATM में आंखों के सामने जलकर राख हुए साढ़े 27 लाख के नोट

Faridabad News फरीदाबाद के पाली बड़खल रोड पर लगे एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश रुपये निकालने की कोशिश में नाकाम रहे। इस दौरान एटीएम में आग लग गई और साढ़े 27 लाख रुपये जल गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस मामले के बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया।

By deepak pandey Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 08 Nov 2024 01:26 PM (IST)
Hero Image
गिनती की गई तो जले हुए साढ़े 27 लाख रुपये निकले। जागरण फोटो
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Faridabad Crime हरियाणा के फरीदाबाद में डबुआ थाना क्षेत्र के पाली बड़खल रोड पर लगे एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपये निकालने चाहे। बदमाश इसमें सफल तो नहीं हो सके, पर इस चक्कर में साढ़े 27 लाख रुपये जल गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

कैश टेलर एजेंसी में कार्यरत सत्यम ने बताया कि पाली बड़खल रोड पर लगे एसबीआइ के एटीएम वह रुपये डालने का काम करते हैं। एटीएम पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड जब सुबह ड्यूटी पर आया तो उसने देखा कि एटीएम में आग लगी हुई है। अंदर से धुआं भी निकल रहा है। इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत फोन करके सत्यम को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही सत्यम मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। जब पुलिस की मौजूदगी में मशीन को खोलकर देखा तो रुपये के कई बंडल जले हुए थे।

(जल गए 27.50 रुपये के नोट। जागरण फोटो)

साढ़े 27 लाख के नोट जलकर हुए राख

उन्होंने इसके बारे में अपनी एजेंसी को जानकारी दी। एजेंसी की अनुमति मिलने के बाद जब जले हुए रुपयों की गिनती की गई तो जले हुए साढ़े 27 लाख रुपये निकले। चोर एटीएम को काटने में सफल नहीं हो सके। डबुआ थाना पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

जस्ट डायल कंपनी के कर्मी का अपहरण कर पीटा

ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र में जस्ट डायल के कर्मचारी का अपहरण करके उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। श्याम कालोनी सेहतपुर में रहने वाले संजयपाल ने बताया कि वह जस्ट डायल में काम करता है। पिछले महीने सचिन और दीपक नाम के दो युवकों ने जस्ट डायल में आनलाइन काम कराने के लिए कंपनी से संपर्क किया। कंपनी की ओर से काल उनको दी गई।

इसके बाद सचिन और दीपक के साथ संजयपाल ने मीटिंग की। संजयपाल ने सचिन से कहा कि उन दोनों को कंपनी से जोडने के लिए दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। सचिन ने संजयपाल को लोकेशन भेजकर मौके पर आने के लिए कहा। संजयपाल अगले दिन लोकेशन वाली जगह पर पहुंच गया। सचिन और दीपक अपने तीन साथियों के साथ गाड़ी में आए और उतरते ही संजयपाल को पीटने लगे।

यह भी पढ़ें- इरफान सोलंकी की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट का आदेश सुरक्षित, महराजगंज जेल में बंद हैं पूर्व विधायक

पांचों आरोपियों से की जा रही पूछताछ

वहीं, मारपीट करने के बाद संजयपाल को अपनी गाड़ी में डालकर सुनसान जगह पर ले गए। वहां पर उसके साथ काफी मारपीट की। मारपीट करने के बाद सचिन ने संजयपाल के फोन से ही उसके मैनेजर को फोन करके गाली दी। मैनेजर ने पूरे मामले जानकारी पुलिस को दी। पुलिस संजयपाल का फोन ट्रेस करके मौके पर पहुंच गई। पांचों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस के अनुसार पांचों आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कोपरी-पांच पाखड़ी: शिंदे का गुरु आनंद दिघे के भतीजे से मुकाबला; शह-मात के खेल में कौन करेगा चैकमेट?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।