Move to Jagran APP

Faridabad News: बदरपुर बार्डर से दिल्ली का सफर हुआ महंगा, देखें नई दरें

Faridabad News बदरपुर टोल प्लाजा की नई दरें लागू हो गई हैं। एक तरफ और एक से अधिक बार आवागमन करने व मासिक पास आदि सभी श्रेणियों में दरें बढ़ी हैं। बदरपुर टोल प्लाजा पर हर साल सितंबर महीने की एक तारीख से नए टोल रेट लागू होते हैं।

By Pradeep Kumar ChauhanEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 12:33 AM (IST)
Hero Image
Faridabad News: अब कार से बदरपुर टोल प्लाजा से निकलने के लिए एक तरफ के 32 रुपये देने होंगे।
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। बदरपुर बार्डर से दिल्ली की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों का सफर अब महंगा हो गया है। बुधवार देर रात से बदरपुर टोल प्लाजा की नई दरें लागू कर दी गई हैं। टोल प्लाजा आपरेट करने वाली कंपनी ने टोल की दरों में चार रुपये से लेकर 11 रुपये तक बढ़ा दी हैं।

नई दरें लागू होने से करीब 60 हजार वाहन चालकों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। दरअसल, एक तरफ और एक से अधिक बार आवागमन करने व मासिक पास आदि सभी श्रेणियों में दरें बढ़ी हैं। बदरपुर टोल प्लाजा पर हर साल सितंबर महीने की एक तारीख से नए टोल रेट लागू होते हैं।

पिछले कुछ सालों से टोल रेटों में थोड़ा बहुत की फेरबदल हो रहा था, लेकिन इस बार टोल दरों में काफी वृद्धि की गई है।अब कार से बदरपुर टोल प्लाजा से निकलने के लिए एक तरफ के 32 रुपये देने होंगे, जबकि अभी तक यह दर 28 रुपये थी। एक से अधिक ट्रिप पर छह रुपये तक बढ़ा दिए गए है।

हल्के वाणिज्यिक वाहनों को एक बार निकलने पर छह बार अधिक भरने होंगे, जबकि भारी वाहनों को 11 रुपये अधिक चुकाने होंगे। नई दर लागू होने के बाद मासिक पास भी महंगे हो गए हैं। कार के लिए जो मासिक पास अभी तक 845 रुपये में बनते थे, वह अब 955 रुपये में बनाए जाएंगे।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक वीके जोशी ने बताया कि बदरपुर टोल प्लाजा पर यह दरें एक सितंबर से लागू की जा चुकी हैं।

पुरानी टोल दरें

  • वाहन एक तरफ, एक से अधिक बार, मासिक पास
  • कार जीप, वैन 28, 42, 845हल्के वाहन 42, 63, 1267भारी वाहन 84, 127, 2535
नई टोल दरें (रुपये में)

  • वाहन एक तरफ, एक से अधिक बार, मासिक पास
  • कार जीप, वैन 32, 48, 955हल्के वाहन 48, 72, 1432भारी वाहन 95 , 143, 2884
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।