Haryana Election 2024: फरीदाबाद से BJP उम्मीदवार और पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल कितने करोड़ के मालिक?
Haryana Vidhansabha Election 2024 फरीदाबाद से भाजपा के उम्मीदवार और प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के पास कितनी चल-अचल संपत्ति है। पत्नी पल्लवी की संपत्ति को भी मिला दें तो बीजेपी उम्मीदवार 98 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। हालांकि पिछले 10 सालों में उनकी संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है। पढ़िए तिगांव उम्मीवार राजेश नागर की संपत्ति के बारे में भी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Faridabad BJP Candidate: फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल (Vipul Goyal) और उनकी धर्मपत्नी पल्लवी को मिला कर 98 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है। शपथ पत्र पर गौर करें तो उनकी संपत्ति पिछले 10 वर्ष में आठ करोड़ 45 लाख, 77 हजार 090 रुपये घटी है।
उन्होंने 2014 के विधानसभा चुनाव में अपनी संपत्ति 106 करोड़, 63 लाख, 42 हजार 612 रुपये दिखाई थी। अब उन्होंने अपनी संपत्ति 98 करोड़ 17 लाख, 65 हजार 522 रुपये दिखाई है।
विपुल के पास 16 लाख, 19 हजार 875 रुपये की कार
विपुल गोयल के पास नकद एक लाख, 20 हजार है। उनकी पत्नी पल्लवी गोयल के पास एक लाख 45 हजार, बच्चों के नाम एक लाख 20 हजार रुपये है। उनके पास 16 लाख, 19 हजार 875 रुपये की कार है। उनके पास सोना के 16 लाख 56 हजार 349 रुपये के आभूषण हैं। एक लाख एक हजार 856 रुपये की चांदी है।पत्नी के पास सोना एक करोड़, 24 लाख, 56 हजार, 544 के आभूषण हैं। 78 हजार 543 रुपये की चांदी है। विपुल गोयल के पास कुल चल संपत्ति 38 करोड़, 10 लाख, 75 हजार, 250 रुपये, पत्नी के पास 19 करोड़, 42 लाख, 24 हजार, 750 रुपये।
विपुल गोयल के पास अचल संपत्ति- 30 लाख, 72 हजार, 374 रुपये, पत्नी पल्ल्वी के पास अचल 21 लाख,00, 459 रुपये है। विपुल गोयल पर देनदारी दो करोड़, 57 लाख, 55 हजार, 940 रुपये और पत्नी पर देनदारी दो करोड़, 71 लाख, 40 हजार, 868 रुपये है। विपुल के पास एक रिवाल्वर और एक गाड़ी भी है।
राजेश नागर की संपत्ति 13 करोड़ से अधिक
राजेश नागर की संपत्ति पिछले पांच वर्ष में तीन करोड़ 19 लाख रुपये बढ़ी है। उन्होंने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में अपनी संपत्ति 10 करोड़ 23 लाख, 11 हजार, 814 रुपये बताई थी। इस वर्ष उन्होंने 13 करोड़, 42 लाख, 17 हजार, 324 रुपये बताई है।
नागर के पास नकद 14 लाख, 86 हजार, 250 रुपये हैं और उनकी पत्नी मंजू नागर के पास छह लाख, 23 हजार, 300 रुपये हैं। उनके पास चार लाख रुपये की बीमा पॉलिसी है। एक कार 22 लाख, 31 हजार, 900 रुपये है।उनके पास 98 ग्राम सोना है। जिसकी कीमत छह लाख 37 हजार रुपये है। पत्नी के पास 996 ग्राम सोना है। जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है। 7.70 लाख रुपये की चांदी है। नागर के पास अचल संपत्ति नौ करोड़, 75 लाख, 45 हजार रुपये की है और पत्नी के पास 60 लाख रुपये की है। उन्होंने 16.40 लाख रुपये सरकार से और 20 लाख 61 हजार, 956 रुपये बैंक से ऋण लिया हुआ है।
यह भी पढ़ें: AAP Haryana 2nd List Released: आप ने दूसरी लिस्ट की जारी, तिगांव और फरीदाबाद सीट से भी उतारे उम्मीदवार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।