Haryana Election 2024: हरियाणा की इस सीट पर दादा-पोती के बीच मुकाबला, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
हरियाणा चुनाव 2024 में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहली बार दादा-पोती का मुकाबला होगा। भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा के रिश्ते में दादा लगते हैं। दोनों का गांव सदपुरा है और एक ही परिवार के सदस्य हैं। पराग के पिता योगेश शर्मा 1987 में लोकदल की टिकट पर बल्लभगढ़ से चुनाव लड़े थे और जीत कर वह विधायक रह चुके हैं।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहली बार दादा-पोती का मुकाबला होगा। अभी तक बल्लभगढ़ सीट पर कभी भी एक ही परिवार के दो सदस्य आमने-सामने चुनाव नहीं लड़े हैं। यह पहली बार है कि जब एक परिवार के दो संबंधी चुनाव लड़ रहे हैं।
विधायक रह चुके हैं पराग के पिता
भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा के रिश्ते में दादा लगते हैं। दोनों का गांव सदपुरा है और एक ही परिवार के सदस्य हैं। पराग के पिता योगेश शर्मा 1987 में लोकदल की टिकट पर बल्लभगढ़ से चुनाव लड़े थे और जीत कर वह विधायक रह चुके हैं।आज अपना नामांकन जमा करेंगी पराग शर्मा
1987 के बाद योगेश शर्मा ने बल्लभगढ़ से कोई चुनाव नहीं लड़ा। अब उनकी बेटी चुनाव लड़ रही है। पराग शर्मा आज अपना नामांकन पत्र विधानसभा क्षेत्र के पंजीयन एवं निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम मयंक भारद्वाज के यहां जमा करेंगी।कांग्रेस का टिकट कटने के बाद पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ने भी अपने समर्थकों की बैठक पंजाबी धर्मशाला बल्लभगढ़ में बुलाई है। वह आज अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा करेंगी।ये भी पढ़ें-Haryana Election 2024: राबर्ट वाड्रा के करीबी ललित नागर का टिकट कटा, कांग्रेस ने रोहित नागर पर लगाया दांव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।