Haryana Assembly Election: BJP से टिकट नहीं मिलने पर विधायक ने दिखाए विद्रोही तेवर, निर्दलीय ठोकेंगे ताल
पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट ना मिलने पर मौजूदा विधायक नयनपाल रावत ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे पांच साल भाजपा सरकार का हर मुद्दे पर पूरा सहयोग और समर्थन किया लेकिन इसके बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया। नयनपाल रावत ने चेतावनी दी है कि अगर भाजपा अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करती है तो वह फिर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट ना मिलने पर मौजूदा विधायक नयनपाल रावत ने विद्रोही तेवर अपना लिए हैं। यहां से भाजपा ने पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा को दिया है। इसके बाद टिकट के अन्य दावेदारों में अंसतोष लगातार बढ़ता जा रहा है और भाजपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।
शनिवार को अपने आईएमटी कार्यालय पर पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने महापंचायत में कहा कि कि ने उन्होंने पूरे पांच साल भाजपा सरकार का हर मुद्दे पर पूरा सहयोग और समर्थन किया। इसके बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया। वफादारी का यह कैसा इनाम है। अभी समय है भाजपा अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे, नहीं तो एक बार फिर से पृथला क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
दीपक डागर ने बुलाई 104 गांवों की महापंचायत
इसी तरह से टिकट ना मिलने पर असंतोष के स्वर दीपक डागर, सुखवीर मलेरना भी अपने समर्थकों की बैठक करके दिखा चुके हैं। रविवार को दीपक डागर ने एक बार फिर से गांव जाजरू हनुमान मंदिर पर पृथला क्षेत्र के 104 गांवों की महापंचायत बुलाई है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।