Move to Jagran APP

Bulldozer Action: 35 भवनों पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद घंटों में उजड़ गए आशियाने; वजह भी आई सामने

Bulldozer Action in Haryana तिगांव में पंचायत की भूमि पर बने 35 अवैध भवनों पर शुक्रवार को जमकर बुलडोजर गरजा। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है और अदालत ने ही भवनों को तोड़ने का फैसला सुनाया था। आगे विस्तार से जानिए आखिर इन भवनों के खिलाफ कार्रवाई कैसे हुई।

By Subhash Dagar Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 08 Nov 2024 03:08 PM (IST)
Hero Image
तिगांव में पंचायत भूमि में अवैध रूप से बने हुए 35 भवनों पर चला बुलडोजर। जागरण फोटो
जागरण संवाददाता, तिगांव। Bulldozer Action फरीदाबाद के तिगांव में पंचायत भूमि में अवैध रूप से बने हुए 35 भवनों को खंड कार्यालय के दस्ते ने अर्थमूवर से तोड़ दिया। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट तिगांव उपतहसील के नायब तहसीलदार पंकज कुमार थे और तिगांव थाना पुलिस मौजूद थी।

तिगांव के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि गांव में पंचायत की भूमि पर 78 ग्रामीणों ने कब्जा करके मकान बनाए हुए हैं। इनके खिलाफ पंचायत ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

अदालत ने 78 निर्माणों को तोड़ने के आदेश दे दिए। 43 ग्रामीणों ने कोर्ट के इस फैसले को दोबारा से कोर्ट में चुनौती दे दी। 35 ग्रामीणाें ने कोर्ट में चुनौती नहीं दी। इन ग्रामीणों के भवनों को शुक्रवार को तोड़ दिया गया।

गुरुग्राम में जमकर गरजा बुलडोजर

गुरुग्राम में कल यानी गुरुवार को ही बुलडोजर एक्शन हुआ था। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (डीटीपीई) ने भोंडसी और अलीपुर गांव में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाए। इन कॉलोनियों को कृषि जमीन पर बिना मंजूरी के भू-माफिया द्वारा जमीन मालिकों के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा था।

विभाग की ओर से तहसीलदार को इन क्षेत्रों में रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा गया है। साथ ही जमीन मालिकों और भू-माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र भेजा गया है।

वहीं, अलीपुर में तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया था। इस कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मच गया था। अधिकारियों का कहना था कि अवैध निर्माणों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सभी अवैध भवनों पर बुलडोजर से एक्शन किया जाएगा।

दिल्ली में भी चला था बुलडोजर

राजधानी दिल्ली में भी हाल ही में बुलडोजर गरजा था। नगर निगम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर खजूरी चौक से श्रीराम कॉलोनी रोड तक बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाया गया था। इस दौरान रेहड़ी-पटरी लगाने वालों ने विरोध किया था, लेकिन इस दौरान टीम के सामने किसी की एक न चली।

यह भी पढ़ें- यूपी में गिराई जाएगी 50 साल पुरानी मस्जिद, 28 नवंबर के बाद पहुंचेगा बुलडोजर! बस एक महीने का दिया समय

बताया गया कि निगम और पुलिस की टीम ने करीब दो किलोमीटर का हिस्सा अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।वहीं, फुटपाथ पर बनी अस्थायी दुकानों को बुलडोजर से तोड़ा गया था।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: हाई-टेंशन तार गिरते ही जल उठा ट्रक, बुझाने की कोशिश में बाहर खड़ा ड्राइवर भी हो गया राख

इस दौरान अधिकारियों ने फल व अन्य सामान की कई रेहड़ियां जब्त की गई थीं। अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के कारण जाम लग रहा था, ऐसे वाहनों का चालान भी किया गया। वहीं, इस कार्रवाई से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।