Faridabad Bulldozer: फरीदाबाद में जमकर चला बुलडोजर, कई अवैध निर्माण का निगम ने किया सफाया
फरीदाबाद के मवई गांव में अवैध निर्माण पर नगर निगम का बुलडोजर चला। 20 से अधिक अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। इसके अलावा अवैध कालोनियों के लिए बनाए गए रास्ते को भी तोड़ दिया गया। इससे पहले एनआईटी मार्केट में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान 100 से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने मवई गांव के पास विकसित की जा रही कॉलोनी में 20 से अधिक अवैध निर्माण को ढहा दिया। इसके अलावा अवैध कॉलोनियों के लिए बनाए गए रास्ते को भी तोड़ दिया गया। नगर निगम के अनुसार अवैध निर्माण को लेकर पहले लोगों को नोटिस दिए गए थे, ताकि वह खुद ही तोड़फोड़ कर ले।
एडसीओ सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले जमाई कॉलोनी में बनाई जा रही अवैध फैक्ट्री को तोड़ा गया था। दोबारा निर्माण करने पर मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
एनआईटी मार्केट से अतिक्रमण हटाया गया
इससे पहले, एनआईटी मार्केट में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इस दौरान 100 से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ की गई। दुकानों के आगे से रेहड़ी पटरी वालों को भी हटाया गया था।वहीं, दुकानदारों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिसबल की मौजूदगी होने के कारण तोड़फोड़ की कार्रवाई रुकी नहीं। कार्रवाई के दौरान तो एक दुकानदार अर्थमूवर मशीन के ऊपर भी चढ़ गया। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः दुकान के सामने से हटाया जा रहा था कब्जा, तभी दुकानदार ने Bulldozer पर चढ़कर मचा दिया शोर; फिर जो हुआ...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।