Move to Jagran APP

Faridabad Crime: 'पहचान कौन बोल रहा हूं... हां मैं वही हूं', इतना कहते ही शख्स के खाते से निकल गए 45 हजार रुपये

फरीदाबाद जिले के मंधावली गांव के रहने वाले जयकिशन शर्मा ने साइबर थाना सेक्टर-17 में दी शिकायत में बताया कि 15 अप्रैल को वह अपनी बहन से मिलने के लिए गांव कांवरा कलां आया था। सुबह 11 बजे उसके पास एक अनजान शख्स का फोन आया। उसने उससे कहा कि जयकिशन बोल रहे हो। उसने कहा कि आप कौन बोल रहे है?

By Parveen Kaushik Edited By: Sonu SumanUpdated: Fri, 29 Dec 2023 04:34 PM (IST)
Hero Image
फरीदाबाद में दोस्त बनकर शख्स को फोन कर ट्रांसफर कराए 45 हजार रुपये। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले के मंधावली गांव के रहने वाले जयकिशन शर्मा ने साइबर थाना सेक्टर-17 में दी शिकायत में बताया कि 15 अप्रैल को वह अपनी बहन से मिलने के लिए गांव कांवरा कलां आया था। सुबह 11 बजे उसके पास एक अनजान शख्स का फोन आया। उसने उससे कहा कि जयकिशन बोल रहे हो। उसने कहा कि आप कौन बोल रहे है?

अनजान शख्स ने कहा कि पहचानों कौन बोल रहा हूं। जयकिशन ने सोचा कि उसका दोस्त यदुवंशी बोल रहा है। यदुवंशी कहते ही वह बोला हां मैं वही बोल रहा हूं। इसके बाद उसने कहा कि मेरे कहीं पैसे फंसे हैं। मै तेरे मोबाइल पर पैसे ट्रांसफर करा रहा हूं, तेरे से बाद में ले लूंगा। इसके बाद उसने कहा कि तेरे खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर करा दिए हैं, मैसेज भी आ गया है।

फोन नहीं उठाया तो ठगी का अहसास हुआ

उसने मैसेज चैक किया तो वह आ गया था। इसेक बाद कहा कि गलती से तेरे खाते में 50 हजार रुपये चले गए हैं। 45 हजार रुपये मुझे भेज दे। उसने 45 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन बाद में अपना खाता चेक किया तो उसके पास पैसे नहीं आए थे। अनजान शख्स ने फोन नहीं उठाया। तब उसे ठगी का अहसास हुआ।

ये भी पढ़ें- Faridabad की कंपनी में काम करनेवाले कर्मचारी की संदिग्ध मौत, गला दबाने का निशान मिला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।